Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Mar-2022

MP में शिक्षा विभाग के वर्ग 1 के नियुक्ति आदेश जारी मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने वेटिंग लिस्ट वाले वर्ग 1 के 853 और वर्ग दो के 923 कैंडिडेट्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस मामले में उम्मीदवारों ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग में वेटिंग कैंडिडेट्स की सूची जारी कर दी है। यह सूची केवल सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जारी की गई है। 8627 में से 1776 अभ्यार्थियों को नियुक्ति दे दी है। अभी भी करीब 6,851 पद बाकी हैं। ओबीसी वर्ग के किसी भी अभ्यर्थियों को इस सूची में नियुक्ति नहीं दी गई है। पेट्रोल बम से MP को दहलाना चाहते थे आतंकी! मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गिरफ्तार किए गए जमात-ए-मुजाहदीन बांग्लादेश (JMB) के आतंकियों को कोलकाता से फंडिंग हो रही थी। ATS इन्हें फंडिंग करने वालों की तलाश के लिए कोलकाता गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जांच एजेंसी को आतंकियों के पास से पेट्रोल बम बनाने के VIDEO मिले हैं। लोकल के दो लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वस प्रस्ताव लाएंगे - वर्मा मध्य प्रदेश विधानसभा को बजट सत्र समय से पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है. कांग्रेस ने इस मामले का विरोध करने का फैसला किया है. कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वो विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वस प्रस्ताव लाएंगे. कमल नाथ का शिवराज को पत्र मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड को रिन्यू करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है, पूर्व मुख्यमंत्री , कमलनाथ ने जिला सहकारी समितियों के माध्यम से किसान के क्रेडिट कार्डों के नवीनीकरण और ऋण अदायगी की तारीख को पिछले साल के अनुसार बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. कमलनाथ का कहना है कि ''मौसम की मार के चलते खरीफ की फसलों को भारी नुकसान हुआ था, जबकि सहकारी समितियों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड को रिन्यू करने की अंतिम तारीख है 28 मार्च है, ऐसे में क्रेडिट कार्ड को रिन्यू करने की तारीख आगे बढ़ाई जाए. होली और रंगपंचमी बिना किसी पाबंदियों के साथ राजधानी में एक बार फिर होली और रंगपंचमी बिना किसी पाबंदियों के साथ मनाई जाएगी। श्री हिंदू उत्सव समिति करीब 125 साल पुरानी परंपरा निभाएगी। होली और रंगपंचमी पर दो चल समारोह निकलेंगे। जिनमें रंग-गुलाल तो उड़ेंगे ही। वहीं वृंदावन की झलक भी दिखाई देगी। मध्यप्रदेश में बढ़ा गर्मी का असर मध्यप्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। कई जिलों में रात के पारे में उछाल आया है। इंदौर सबसे हॉट यानी गर्म बना हुआ है। मंगलवार की रात तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।