मध्यप्रदेश में भर्ती एवं प्रवेश परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को लेकर देशभर में प्रदेश की किरकिरी करा चुकी सरकारी एजेंसी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षा फीस के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की कमाई कर रहा है। व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेने के बाद नौकरी मिलने की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन परीक्षा फीस के नाम पर व्यापमं की कमाई जरूर होती है। पिछले 10 साल में व्यापमं ने फीस के नाम पर बेरोजगारो से 1046 करोड़ रुपए वसूले जबकि व्यापमं का सभी तरह का खर्च सिर्फ 502 करोड़ हुआ। यह जानकारी मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने लिखित जवाब में दी है। जीतू पटवारी के प्रश्न का जबाब देते हुए मंत्री ने बताया कि व्यापमं (पीईबी) के 5 अलग-अलग बैंक खातों में 404 करोड़ से अधिक की राशि जमा है।