राज्य
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद एक बार फिर सियासत शुरू हो गई । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन ने बयान देते हुए कहा कि हाई कोर्ट का आदेश सर्वोपरि है । लेकिन देश में हिजाब के साथ घुंघट जैसी कई परंपराएं हैं । और जहां तक स्कूल कॉलेज के ड्रेस कोड का सवाल है तो वहां पर हिजाब को लेकर कोई ईशु नहीं होना चाहिए । लेकिन कुछ लोगों ने इस पूरे मसले को लेकर जल्दबाजी की । और बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोर्ट पहुंच गए । जिसका नतीजा है कि अब हिजाब को लेकर हाईकोर्ट का फैसला एक नजीर बन गया है । हालांकि अभी इस आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति के दरवाजे खुले हुए हैं ।