मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र भारी हंगामे के बीच बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र के दौरान कांग्रेसी विधायकों ने जमकर हंगामा किया इस बीच शिवराज सरकार का बजट अनुदान मांगो की चर्चा बिना पारित हुआ । हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और मनोज चावला आसंदी के सामने लेट गए। इस दौरान कांग्रेस के दूसरे विधायकों ने भी आसंदी के सामने नारेबाजी की। दरअसल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था। विधानसभा ने पटवारी को नोटिस जारी किया है। इस मुद्दे को कांग्रेस ने सदन में उठाते हुए विरोध दर्ज कराकर वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि यह कार्रवाई नियम विरुद्ध की जा रही है।