MP में होली पर 4 दिन की छुटि्टयां रंगों के त्योहार होली पर 4 दिन की सरकारी छुटि्टयां मिलेगी। राजधानी भोपाल में रंगपंचमी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में धुलेंडी से रंगपंचमी के बीच 4 दिन सरकारी छुट्टी रहेगी। भोपाल में रंगपंचमी 22 मार्च को स्थानीय अवकाश रहेगा। इससे पहले 18 मार्च को धुलेंडी, 19 मार्च को शनिवार और 20 मार्च को रविवार होने से छुट्टी रहेगी। पांच दिन में सिर्फ एक दिन 21 मार्च सोमवार को सरकारी ऑफिस खुलेंगे। 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन टला मध्यप्रदेश में बुधवार से शुरू होने वाला 12 से 14 एज ग्रुप का वैक्सीनेशन टल गया है। अब 23 मार्च से टीकाकरण किया जाएगा। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी है। वही भोपाल CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आगामी होली, रंगपंचमी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण फिलहाल टाल दिया गया है। 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाना था । नए परिसीमन के आधार पर बनेगी वोटर लिस्ट मध्यप्रदेश में 25 अप्रैल तक पंचायत चुनाव नहीं होंगे। आयोग ने वोटर लिस्ट बनाने लिए निर्देश दिए हैं। शेड्यूल जारी किया है। वोटर लिस्ट नए परिसीमन के आधार पर तैयार होगी। राज्यपाल ने किये बड़े बाबा के दर्शन की पूजा-अर्चना राज्यपाल मंगूभाई पटेल मंगलवार को दमोह पहुंचे। पटेल भोपाल से हेलीकॉप्टर से सीधे कुंडलपुर आए। पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने उनका स्वागत किया। हेलीपैड पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनका काफिला सीधे कुंडलपुर मंदिर पहुंचा। मंदिर ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारियों के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बड़े बाबा के दर्शन और पूजा की। भोपाल में नर्सिंग छात्रा से रेप भोपाल के गुनगा इलाके में नर्सिंग छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे शादी का वादा किया था। युवती जिस गांव की रहने वाली है, उस गांव में आरोपी की मौसी रहती है। वह मौसी से मिलने आता-जाता था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई। सरकारी संपत्ति कुर्क कर किसान को मिलेंगे 16 करोड़ प्रदेश के खंडवा जिले के किसान ने 22 साल तक चली जमीन की कानूनी जंग जीत ली। जिसके बाद अब उसे सरकारी संपत्ति कुर्क कर 16 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। मामला हरसूद का है। इंदिरा सागर डैम के डूब क्षेत्र में उसकी 21 एकड़ जमीन आ गई थी। मुआवजा पाने के लिए उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दिग्विजय का मैक्स अस्पताल में सफल ऑपेरशन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हर्निया का सफल ऑपेरशन हुआ । दिग्विजय अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। उन्हें डॉक्टर्स ने 2 दिन के लिए पूर्ण रूप से आराम करने के लिए कहा है। वे दो दिन बाद संसद की कार्यावाही में भाग ले सकेंगे।