Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Mar-2022

रिकॉर्ड के आधार पर सस्पेक्ट की निगरनी जमाते मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के संदिग्ध आतंकियों की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गिरफ्तारी और गृह मंत्री के निर्देश के बाद भोपाल में अलर्ट जारी है. सोमवार को भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई , जिसमें जिले में पुलिस के रिकॉर्ड के आधार पर सस्पेक्ट की निगरनी बढ़ाने की बात कही गई है. जिले के सभी थानों को पुलिस के रिकॉर्ड के आधार पर सस्पेक्ट की निगरनी बढ़ाने के लिए कहा गया है। 6400 करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल माफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए राहतों को झड़ी लगा दी। एक के बाद एक उन्होंने कई घोषणाएं कीं। प्रदेश के 88 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का छह हजार 400 करोड़ रुपये का बिल माफ होगा। कोरोनाकाल के समय स्थगित बिलों की बकाया राशि को लेकर यह निर्णय लिया गया है। साथ ही कमल नाथ सरकार की कर्ज माफी योजना की कारण जो किसान डिफाल्टर हो गए थे, उन्हें ब्याज माफी दी जाएगी। यह राशि सरकार बैंकों को देगी। एसएसपी ग्वालियर से मदद की गुहार ग्वालियर में एक प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है। लड़की और लड़के ने समाज के खिलाफ जाकर एक दूसरे को चुना और घर से भागकर लव मैरिज कर ली। अब जब वह वापस लौटे हैं तो परिवार ही जान का दुश्मन बन गया है। जिस पर पीड़ित युवा प्रेमी ने सोमवार को एसएसपी ग्वालियर से मदद की गुहार लगाई है। उपज को निर्यात करने की तैयारी मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के किसान अब मालामाल होंगे। क्षेत्र में इस बार आलू और लहसुन की बंपर पैदावार हुई है। कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने की जगह ही नहीं बची है। ज्यादा पैदावार होने से जहां दाम कम हो गए वहीं किसानों को कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा भी देना पड़ रहा था। ऐसे में किसानों ने इसका निर्यात करने की मंजूरी देने की मांग की थी। खास बात यह है कि संसद ने किसानों की यह मांग मान ली है। किसान अब अपनी उपज को निर्यात करने की तैयारी कर रहे हैं।