खुफिया रिपोर्ट ने उड़ाई शिवराज सरकार की नींद मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर 13 मार्च को भोपाल के कलियासोत ग्राउंड पर होने वाले कर्मचारियों के आंदोलन में भीड़ इकट्ठा होने की खुफिया रिपोर्ट ने पुलिस अफसरों को चौंका दिया। ताबड़तोड़ कुछ घंटों में ही परमिशन कैंसिल कर दी गई। भले ही यह परमिशन निरस्त कर दी गई हो, लेकिन दूसरे आंदोलन में हजारों कर्मचारी जुट सकते हैं। मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली संगठन मप्र के बैनर तले रविवार को भोपाल के कलियासोत ग्राउंड पर बड़ा धरना आंदोलन होना था। इसे लेकर कर्मचारी संगठन पिछले एक महीने से तैयारियां कर रहे थे। आंदोलन के संबंध में पुलिस से अनुमति भी ली गई। जिसे पुलिस ने निरस्त कर दिया है। खड़े ट्रक में घुसा भैसों से भरा ट्रक शिवपुरी के कोलारस में आगरा-बाम्बे NH-3 हाइवे पर होटल किनारे खड़े एक ट्रक में भैसों से भरा ट्रक पीछे से जा घुसा। हादसे में दो भैसों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार, श्रीखाटू श्याम होटल पर पंचर की दुकान के पास एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान गुना की ओर जा रहे भैसों से भरे ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ा ट्रक पंचर की दुकान में जा घुस। हादसे के वक्त पंचर की दुकान सहित खड़े ट्रक में कोई नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। दुर्घटना में दो भैसों की मौत हुई है। वहीं हादसे की वजह भैसों से भरे ट्रक चालक को नींद आ जाना बताया जा रहा है। जबलपुर एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। दोपहर करीब 1:15 बजे एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट 9आई617 लैंड करते समय रनवे पर फिसल गई। इससे विमान का एक टायर रनवे किनारे मिट्टी में धंस गया। विमान में 55 यात्री व पायलट और 7 क्रू-मेम्बर समेत 62 लोग सवार थे। हादसे से सभी लोगों की जान हलक में आ गई। हालांकि सभी सुरक्षित हैं। विमान में सवार यात्रियों के मुताबिक जोरदार झटके साथ विमान रूका। हादसे के चलते शनिवार को सभी नौ फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं। उधर, DGCA ने पांच बिंदुओं पर हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं। होली से MP में तपने लगेंगे दिन मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी होने और बादल छंटने के कारण पारा अभी नीचे है। हवाओं के पश्चिमी या दक्षिणी पूर्वी होने से तापमान बढ़ेगा। आज दिन का पारा 4 डिग्री तक चढ़ सकता है। दिन में धूप तीखी होने से गर्मी का एहसास होगा। होली तक दिन का पारा 36 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात के तापमान में भी आज से कुछ बढ़ोतरी होने लगेगी।