राज्य
मध्यप्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार सियासत जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का बड़ा बयान सामने आया है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उमा भारती ने शराबबंदी पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि गंगा सागर के दर्शन हो चुके हैं, अब मेरा पूरा फोकस शराबबंदी पर है, उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज से इस विषय पर चर्चा हुई है. शराबबंदी के खिलाफ जागरूकता अभियान से शुरुआत करने पर बात बनी है. उमा भारती ने कहा अब शराबबंदी के लिए शराब दुकानों के सामने खड़ी होकर लोगों से पूछूंगी की क्या आप दुकान से संतुष्ट हैं? भोपाल में इसी से शुरुआत करूंगी.