Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Mar-2022

कैग का चौंकाने वाला खुलासा मध्यप्रदेश में पुलिस की डायल-100 सेवा को लेकर कैग ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, महिला अपहरण जैसी गंभीर घटनाओं में फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल दल घटनास्थल पर 12 घंटे देरी से पहुंची। कैग ने 2016 से 2019 के दौरान की घटनाओं को लेकर असेसमेंट किया था। गौरतलब है कि डायल-100 की परिकल्पना थी की FRV दल डिस्पैचर से घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद शहरी क्षेत्रों में 5 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुचेंगी। शिवराज खेमे के मंत्री गोपाल भार्गव भावुक सागर जिले के गढ़ाकोटा में रहस मेले के मंच पर शिवराज खेमे के मंत्री गोपाल भार्गव भावुक हो गए। बोले- मैं रहूं या न रहूं, ये मेला चलते रहना चाहिए। संबोधन के दौरान भार्गव का गला भर आया। भावुक भार्गव को देख केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहारा बने। उन्होंने मंच से कहा- आपका साथ मैं और जनता मिलकर अंतिम सांस तक देने को तैयार रहेंगे। गोपालजी आपके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़ा है। अब मेरा पूरा फोकस शराबबंदी पर - उमा मध्यप्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार सियासत जारी है. इस मामले को लेकर एक बार फिर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का बड़ा बयान सामने आया है. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बयान देते हुए कहा- अब मेरा पूरा फोकस शराबबंदी पर है, सीएम शिवराज से इस विषय पर चर्चा हुई हैं. मुरैना में गवाही देने से रोकने के लिए गोली मारी मुरैना में एक बुजुर्ग को गोली मार दी। न्यू आमपुरा निवासी हलकू सिंह गुर्जर अपने नाती छोटू गुर्जर के साथ बाइक पर जौरा न्यायालय में गवाही देने जा रहा था। वह अभी जौरा क्षेत्र के बिलगांव के पास पहुंचा ही था कि वहां पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर अवैध हथियार से फायर कर दिया। स्थानीय लोगों ने हलकू को उठाया तथा जिला अस्पताल मुरैना लेकर आए। वहां वृद्ध का इलाज किया गया तथा बाद में चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है। सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर राजधानी भोपाल में वन विहार नेशनल पार्क का दीदार करने पहुंचने वाले सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है. क्योंकि वन विहार में जानवरों का कुनबा बढ़ गया है. जिससे अब सैलानियों को ज्यादा से ज्यादा जानवर देखने को मिलेंगे. वन विहार में शेर, बाघ, सफेद बाघ, भालू जैसे जानवरों की संख्या बढ़ गई है.