मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने सौंपा इस्तीफा, सीएम धामी के साथ काबीना मंत्री सतपाल महाराज , अरविंद पांडे ,गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद रहे मौजूद । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया तो वहीं सीएम धामी अपनी सीट हार गए। हार के बाद सीएम धामी कहा कि उत्तराखंड में ठश्रच् को जनता ने दो तिहाई बहुमत दिया है। यह बताता है कि लोगों ने काम को तवज्जो दी है। उन्होंने कहा कि मैं सीएम रहूं या ना रहूं लेकिन राज्य में नई सरकार का गठन होते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हमने जो यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में कहा है, उसके लिए हम उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे। वह कमेटी इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाएगी। उन्होंने कहा कि मैं भले सीएम रहूं या ना रहूं, लेकिन प्रदेश में सरकार गठन के साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करके तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा। सूबे के अंतिम सीमांत जिला चमोली में कांग्रेस पार्टी ने पांच वर्षों के अंतराल में ही बदरीनाथ सीट पर वापसी कर दी है, लेकिन भाजपा अप नी यह प्रतिष्ठित सीट गंवा बैठी है,इस तरह बदरीनाथ सीट का मिथक तोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी के राजेन्द्र भंडारी जीत दर्ज कर अपने राजनैतिक वर्चस्व कायम कर गए है, गौरतलब है उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद 2002 के विधान सभा चुनाव के बाद समूचा चमोली जिला बीजेपी का गढ़ बन गया था, जिसमें बदरीनाथ को छोड़ बीजेपी ने नंदप्रयाग,कर्णप्रयाग, और पिंडर सीट पर कब्जा किया था उत्तराखंड में सत्ता विरोधी लहर के बावजूद कांग्रेस 70 में से मात्र 19 सीटें ही जीत पाई हालांकि 2017 के मुकाबले इस बार कांग्रेस ने 8 सीटों की बढ़त पाई है पांचवीं विधानसभा के चुनाव में गुरुवार को मतों का पिटारा खुला तो देवभूमि में फिर से लगातार दूसरी बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिला इस बार भाजपा ने पिछले बार के मुकाबले 10 सीटों का नुकसान तो हुआ लेकिन आंकड़ा बहुमत से कहीं अधिक रहा 10 मार्च को मतगणना के परिणाम आने के बाद कंही प्रत्याशियों ओर समर्थकों में खुशी की लहर थी तो कंही निराशा जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा सीट से फिर एक बार कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने जीत दर्ज की जिसके बाद कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर थी वही जीत की सूचना के बाद कांग्रेस कार्यलय पर लोगो का तांता लग गया और समर्थकों ने मिठाई बाटकर खुशी मनाई वही विधायक बनने के बाद जसपुर लौटने पर जसपुरवासियों ने आदेश चौहान का जमकर स्वागत किया सब की चाहत हरीश रावत के नारे और सत्ता विरोधी लहर के बावजूद हरीश रावत फिर चुनाव हार गए हैं इस बार वह लाल कुआं से मैदान में थे जहां उन्हें 14000 से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा है लगातार चौथी हार के बाद हरीश रावत के सन्यास लेने की खबरें लगातार मीडिया में चल रही है हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के संन्यास पर कहा की राजनीति में सन्यास की कोई उम्र नहीं होती लेकिन हिंदू धर्म के अनुसार जीवन को चार भागों में बांटा गया है लगातार पांचवीं बार विधायक बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनता का धन्यवाद दिया है जीत के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे मदन कौशिक का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मदन कौशिक भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने 47 सीटों पर विजय हासिल करने पर जनता का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर मोदी जी पर और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया है इसके लिए मैं जनता का धन्यवाद देता हूं जहां एक और कल पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में भी चुनाव परिणाम आ चुके , उत्तराखंड की झबरेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्यासी वीरेंद्र जाती ने जीत हासिल की है, आपको बता कि वीरेंद्र जाती पर इस बार झबरेड़ा सीट से कांग्रेस ने पहली बार विश्वास जताया था, वीरेंद्र जाती इस बार पहली बार विधानसभा चुनाव लडे है, और पहली बार में ही वीरेंद्र जाती ने विरोधियों को चारो खाने चित कर दिया है