करोड़ो की बायपास सड़क पर ठेकेदार का काम पड़ा धीमा आंगनबाड़ी केंद्र क्र.०३ किरनापुर में किया गया अडाप्ट इन आंगनबाड़ी कार्यक्रम और कायदी ने लिंगा को हराकर जीता खिताब, रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन बालाघाट. शहर की यातायात व्यवस्था और भारी वाहनों आवाजाही के लिए शहर के बाहर से बायपास रिंग रोड वैनगंगा नदी के किनारे डेंजर रोड होते हुए गर्रा पुल के समीप तक लगभग ३.५ करोड़ की लागत से चौड़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है जिसके लिए हजारों की संख्यां में पेड़ो की बली दी गई और इस कार्य का काम शुरू किया गया। यहां यह बता देना लाजमी होगा की बायपास सड़क निर्माण कार्य की एजेंशी लोक निर्माण विभाग है । जिसके चलते ठेकेदार के द्वारा बायपास सड़क का कार्य धीमी गति से करवाया जा रहा है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्ष २०२३ से पहले बायपास सड़क क्या बन पायेगी ग्राम पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक ०३ में आज देवेंद्र यादव परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन में अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें दानदाताओं द्वारा आंगनवाड़ी के उपयोग की सामग्री दी गई जिससे उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सर्वप्रथम सरस्वती पूजार्चना कर अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। व इस कार्यक्रम में डॉ वागीश राहंगडाले द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए दवाईयां वितरित की गई। इस कार्यक्रम में सत्यशिला/मनीष भीमटे (जनपद सदस्य प्रतिनिधि)किरनापुर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कायदी में सदाबहार न्यू स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रात्रिकालीन ग्रामीण टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन १० मार्च को समारोहपूर्वक किया गया। टूर्नामेंट का फायनल मैच कायदी व लिंगा टीम के मध्य खेला गया। जिसमें पहले टॉस जीतकर लिंगा की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कायदी की टीम ने निर्धारित ८ ओवर में ८ विकेट खोकर ४९ रन बनाए जिसमें लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिंगा की टीम रोमांचक मुकाबले में १ रन से पराजित हुई। आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम कायदी को प्रथम पुरस्कार ३० हजार रूपये व ट्राफी एवं उपविजेता टीम लिंगा को १५ हजार रूपये व ट्राफी प्रदान किया गया। वर्तमान में पांच राज्यों के संपन्न हुये चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी के ऐतिहासिक जीत से बालाघाट जिला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कालीपुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर हाल में जीत का जश्न मनाया। इस दौरान आप के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की धुनों पर थिरककर एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। इस दौरान आप पार्टी के जिला संयोजक अरविंद चौधरी ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी के प्रत्याशियों ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पराजित किया है आम आदमी पार्टी के संगठन प्रभारी हीरालाल पांचे और उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा किरनापुर मुख्यालय की आमगांव रोड पर स्थित ज्योतिबा फुले चौक में पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने की खुशी में फटाके एवं नारे लगाए गए वही कार्यकर्ताओं के द्वारा आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई दी गई ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम आमगांव के बेलदारटोला में खेत में लगे विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके में मौत हो गई व एक घायल हो गया। घायल प्रीतम पिता हंसलाल बसेने ३५ वर्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया व मृतक घनश्याम पिता अमरू लिल्हारे ३३ वर्ष का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। रानी दुर्गावती गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज तिरोड़ी के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया संस्था के चेयरमैन टिचरो ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्राओं को लक्ष्य लेकर पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक लगा स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। भारतीय जनता पार्टी युवा मंडल के द्वारा उत्तर प्रदेश गोवा उत्तराखंड एवं मणिपुर चार राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत से शानदार जीत होने के उपलक्ष में समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं भाजपा मंडल पदाधिकारियों द्वारा आतिशबाजीयो की बौछार गई एवं खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी गई इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की जीत और कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्राम के डुलीसिंह पटले तिलक चंद गौतम सुरेश बिसेन भद्रीलाल गेरवे हेमेंद्र गौतम एवं करीम खान ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ग्राम पंचायत बल्हारपुर में ग्रामीण जनता की मंशानुरूप, जनता के निर्देश पर ग्राम पंचायत भवन के समक्ष धरना दिया गया जनता की माँग है की भ्रष्टाचार में लिप्त, जनता को प्रताड़ित करने वाले और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त ग्राम रोज़गार सहायक को तत्काल पदमुक्त किया जाए एवं सम्पत्ति की जाँच की जाए। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्राप्त निर्देशो के अनुसार कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र लांजी के परिसर में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए टी.एल.एम. मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में विकासखण्ड के सभी जन शिक्षा केन्द्रों से हिन्दी, गणित एवं विज्ञान में प्रत्येक विषय के लिए प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं सेे शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा टी.एल.एम. (शिक्षण सहायक सामग्री) का प्रदर्शन किया गया।