Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Mar-2022

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में यौन शोषण भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) में करीब सौ छात्राओं से यौन शोषण का बड़ा मामला सामने आया है। छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी की गई है। छात्राओं ने इस मामले को लेकर गुरुवार को कैंपस में प्रो. मोहंती के ऑफिस में हंगामा भी किया। हंगामे के बाद मोहंती ने अतिरिक्त दायित्वों से इस्तीफा दे दिया। मोहंती फर्जी डिग्री के एक मामले में भी घिरे हैं। शिवराज के रिमोट पर सिंधिया का कंट्रोल ग्वालियर में प्रदेश के पहले 'ड्रोन स्कूल' के शुभारंभ के दौरान गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह ने ड्रोन उड़ाया। जब उनका ड्रोन 60 फीट की ऊंचाई पर था तो अनियंत्रित होने लगा, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम के अनियंत्रित ड्रोन को उसी अंदाज में थाम लिया, जैसे सत्ता से बेदखल होने पर बीजेपी में आकर शिवराज को फिर से सीएम बनवाया था। सिंधिया ने ड्रोन उड़ा रहे सीएम के हाथ के रिमोट कंट्रोल को अपने हाथों से ऑपरेट किया। साथ ही आसमान में लड़खड़ा रहे ड्रोन को सुरक्षित नीचे उतारा। सोशल मीडिया से सीखा ATM हैक करना इंदौर क्राइम ब्रांच ने एटीएम मशीन हैक कर रुपए निकालने वाले दिव्यांग आरोपी को देवास से पकड़ा है। आरोपी के तार कंजर गिरोह से जुड़े हैं। पूछताछ में उसने 20 फीसदी कमीशन के लालच में वारदात करना कबूल किया है। उसके दो फरार साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। कुछ दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा है। MP में तपिश बढ़ी, अगले 10 दिन मौसम साफ मध्यप्रदेश में अब गर्मी बढ़ने लगी है। रात का पारा भी चढ़ने लगा है। बीती रात भोपाल और इंदौर में रात का पारा ढाई डिग्री तक चढ़ गया। जबलपुर में भी पारा मामूली ऊपर चढ़ा है, लेकिन ग्वालियर में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तापमान नीचे आ गया। अब दिन का तापमान भी चढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले 10 दिन तक मौसम में कोई हलचल नहीं रहेगी।