सिंधिया के हाथ में CM का रिमोट, वीडियो वायरल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रदेश के पहले 'ड्रोन स्कूल' के शुभारंभ के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रोन उड़ाया। जब उनका ड्रोन 60 फीट की ऊंचाई पर था तो अनियंत्रित होने लगा, इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री के अनियंत्रित ड्रोन को उसी अंदाज में थाम लिया, जैसे सत्ता से बेदखल होने पर बीजेपी में आकर शिवराज को फिर से सीएम बनवाया था। सिंधिया ने ड्रोन उड़ा रहे सीएम के हाथ के रिमोट कंट्रोल को अपने हाथों से ऑपरेट किया। साथ ही आसमान में लड़खड़ा रहे ड्रोन को सुरक्षित नीचे उतारा। इतना ही नहीं सिंधिया के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सीएम की मदद करते नजर आए। सिंधिया और वीडी शर्मा सीएम के सबसे बड़े सहयोगी नजर आए। कांग्रेस की हार पर कमलनाथ का बड़ा बयान पांच राज्यों के चुनाव नतीजें एक तरफ जहां बीजेपी के पक्ष में रहें हैं, तो वहीं दूसरी तरफ से कांग्रेस को सभी राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ''पांच राज्यों के आज सामने आये चुनाव परिणाम निश्चित तौर पर हमारी उम्मीद व अपेक्षा के विपरीत है. लेकिन लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरी होता है, हम इस जनादेश को स्वीकार करते है. सभी विजयी दलो व उम्मीदवारों को बधाई.'' रीवा में भीषण सड़क हादसा रीवा जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर सोहागी थाना अंतर्गत पहाड़ में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल है। थाना प्रभारी वीसी विश्वास ने बताया कि शुक्रवार अलसुबह करीब 3 बजे बिगड़ा हुआ कंटेनर नेशनल हाईवे 30 के किनारे खड़ा था। इसके नीचे कुछ मैकेनिक कार्य कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग चपेट में आ गए। प्रदेश में बारिश का अलर्ट रवि की फसल कटने के लिए तैयार है. इस बीच प्रदेश में बारिश के अलर्ट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे फसलों को भारी नुकसान की संभावना है. यही हाल रहा तो आने वाला समय किसानों के लिए भारी पड़ सकता है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां देखिए किस जिले को लेकर क्या अनुमान लगाया गया है.