देवर को पछाड़कर पहुँची विधानसभा भगवानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश सबसे पहले मतगणना स्थल से निकल कर बाहर आई उनके चेहरे पर ख़ुर्शी साफ झलक रही थी ममता राकेश ने अपने देवर सुबोध राकेश को दूसरी बार पराजित किया है इससे पहले 2017 में सुबोध राकेश भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे तो इस बार उन्होंने हाथी पर सवार होकर अपनी भाभी को हराने के लिए भरसकर प्रयास किये पर ममता राकेश का इस बार भी पूर्ण रूप से दबदबा रहा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी ने आखिरकार कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद से अपनी पिता की हार का बदला ले लिया ऐसे कयास शुरू से ही लगाए जा रहे थे कि अपने पिता की हार का बदला अनुपमा अवश्य लेगी जब उनसे पूछा गया था उन्होंने कहा कि यह बदला नहीं यह क्षेत्र की जनता का उनके प्रति प्यार है अपने पिता के आदर्शों पर चुनाव लड़ी और उन्होंने ने जीत दर्ज की लेकिन पिता की हार पर उनका गला भर आया उन्हें अपनी जीत की इतनी खुशी नहीं थी जितनी उनके चेहरे पर पिता की हार का एक बार फिर दुख दिखाई दे रहा था लालकुआ उत्तराखंड चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं और कांग्रेस के लिए बेहद चिंताजनक खबर यह आई कि पूर्व सीएम हरीश रावत इस बार भी चुनाव हार गए. हरीश रावत इस बार लालकुआं सीट से चुनाव मैदान में उतारे गए थे, जहां उनका विरोध भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया था. कांग्रेस से टिकट पाने की आस लगाए बैठीं संध्या डालाकोटी ने पार्टी के खिलाफ बगावत भी कर दी थी. बहरहाल, अब चुनाव के नतीजे सामने आए हैं और हरीश रावत को बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने हरा दिया है। नपद नैनीताल की 58 नैनीताल विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को हराकर नैनीताल विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया। भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य मतगणना से पहले माँ नयना देवी मंदिर में मया का आशीर्वाद लिया।यहाँ बता दें जब कांग्रेस से भाजपा का दामन थामा तो गोलज्यू मन्दिर में जाकर भाजपा के लिए दुआए माँगी। भाजपा ने सरिता आर्या को टिकट भी दे दिया।जिस पर भाजपा सरिता आर्या को 31443 वोट जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को 23525 वोट मिले हैं, दोनों के बीच 7918 मतों से जीत दर्ज की। हल्द्वानी स्वर्गीय डॉ इंदिरा हिरदेश राजनीतिक विरासत को अब उनके बेटे सुमित हृदयेश आगे बढ़ाएंगे सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस की जीत का परचम लहरा दिया है सुमित करीब 7818 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हल्द्वानी विधानसभा नैनीताल जिले की एक ऐसी अकेली सीट है जिस पर कांग्रेश के सुमित हृदयेश ने पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब रहे कांग्रेसियों ने उत्तराखंड मैं कांग्रेस की निराशाजनक हार के बीच हल्द्वानी सीट जीतने का जश्न थोड़ी मायूसी के साथ मनाया है वही नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया है यहां आपको एक बात और बता दें कि यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला मैदान में थे जिन्होंने हल्द्वानी सीट पर सुमित हृदयेश को कड़ी टक्कर दी उसके बावजूद सुमित हृदयेश हल्द्वानी सीट कांग्रेस की झोली में डालने में कामयाब रहे।