Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Mar-2022

बब्बर सेना के अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे की मौत पर लोधी समाज सहित सर्वसमाज में आक्रोश पनप उठा हत्याजन्द में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 10 मार्च को वारासिवनी तहसील को सर्वसमाज के द्वारा बंद किया गया है। बंद के दौरान सुबह से वारासिवनी नगर में रैली निकालकर आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग की गई साथ ही जो झूठे मामले पुलिस द्वारा लगाये गये है उन्हें वापस लिये जाने की मांग की गई । वारासिवनी तहसील में 10 मार्च को व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित सभी चाय-पान ठेले बंद रहे। गौरतलब है कि बब्बर सेना के अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे के साथ गत 28 फरवरी को अज्ञात लोगो के द्वारा शिव बारात के दौरान वाद-विवाद हो गया था जिसके बाद उसी रात को 1:30 बजे डाली को उनके गृह निवास ग्राम गोंगलाई में धारदर हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया था जिसे उपचार के लिए गोंदिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी 3 मार्च को मौत हो गई।