मुरैना में महिला थाना प्रभारी ने किया डांस मुरैना पुलिस की नूराबाद थाना प्रभारी आरती चराटे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डांस किया। उन्होंने यह डांस वर्दी में किया। इस मौके पर उनके साथ थाने की अन्य महिला अधिकारियों ने भी वर्दी में डांस किया। थाना प्रभारी व उनकी टीम के डांस का यह वीडियो वायरल हो गया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक ने होस्टल में लगाई फांसी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हरदा के छात्र अतुल पिता मनोहरसिंह (25 वर्ष) ने भंवरकुआ इलाके के होस्टल में फाँसी लगा ली। अतुल के दोस्त ने उसे फंदे पर लटकते हुए देखा था। इसकी सूचना दोस्त ने भंवरकुआं पुलिस को दी। वह इंदौर में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था और मंगलवार को ही हरदा से लौटा था। प्रॉपर्टी की गाइडलाइन 10% तक बढ़ेगी राजधानी भोपाल के अवैध कॉलोनी वाले इलाकों में प्रॉपर्टी की गाइडलाइन 10% तक बढ़ सकती है। उप मूल्यांकन समिति की मीटिंग में इस पर फैसला होने के बाद अब जिला मूल्यांकन समिति की मीटिंग होगी। इसमें गाइडलाइन बढ़ाने की मुहर लगेगी। होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, बैरसिया रोड और रातीबड़ रोड पर लगातार अवैध कॉलोनियों की बसाहट बढ़ रही है। इन जगहों पर गाइडलाइन बढ़ेगी। धागा फैक्ट्री में बुधवार देर शाम आग राजगढ़ के ब्यावरा की धागा फैक्ट्री में बुधवार देर शाम आग लग गई, जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया। बुधवार शाम चली तेज हवाओं और आंधी तूफान के कारण हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। जिस पर चार क्षेत्रों की 15 दमकलों ने काबू पाया। मध्यप्रदेश में दो दिन से गर्मी से कुछ राहत मध्यप्रदेश में दो दिन से गर्मी से कुछ राहत है। बीते 24 घंटों के दौरान दिन के बाद रात का पारा भी नीचे उतर गया है। दिन में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बाद रात का पारा 5 डिग्री तक नीचे आ गया। भोपाल और इंदौर में पारा 2 डिग्री से ज्यादा गिरा है। जबलपुर, सागर और रीवा संभाग में गुरुवार तक हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।