Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Mar-2022

MP में एयरक्राफ्ट से बमबारी! यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध के दौर में दतिया के रतनगढ़ माता मंदिर के पास में एयरक्राफ्ट के जरिए हुए जोरदार धमाकों और धुएँ के गुबार से पूरा जंगल दहल गया. हवा में उड़ते एयरक्राफ्ट और उनसे गिरते गोलों को देखकर रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में पहुंचे श्रद्धालु भी सहमे से नजर आए.लोगों ने इसे चर्चा में युद्ध तक का संकेत दे डाला था, लेकिन दतिया पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के बाद यह स्पष्ट हो गया. प्रेस नोट में बताया गया है यह बमबारी सेना ने प्रशिक्षण के लिए की थी. सेना ने लगभग दर्जनों की संख्या में जंगल में बमबारी की है. अचानक बम धमाकों की आवाज सुनी तो सभी सहम गए और आसपास के गांव में अफरा-तफरी का माहौल भी हो गया था. मध्य प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो गया है. सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ हुई. हालांकि सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इस बार विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक चलना है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है, कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर विधानसभा के बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है. कमलनाथ का कहना है कि सत्र की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई जाए. उनका कहना है कि बजट सत्र की अवधि काफी कम है. इसे बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि आमजन से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके. कमलनाथ का मध्यप्रदेश में 8 मार्च से नया सिस्टम सक्रिय पाकिस्तान, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी तमिलनाडु तट पर बने सिस्टम के कारण भोपाल में सोमवार शाम को तेज बारिश हुई। वहीं, देवास में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 7 मार्च की शाम से प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया था। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 8 मार्च से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसका असर तीन दिन रहेगा, यानी 9 मार्च तक इसी सिस्टम से हल्की बारिश होगी। आखिरी सांस तक जेल में रहेगा प्यारे मियां नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म मामले में राजधानी भोपाल के प्यारे मियां और तीन आरोपियों को सजा सुनाई गई है. मामले की सुनवाई सोमवार को भोपाल की जिला अदालत में हुई. नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म मामले में प्यारे मियां आखिरी सांस तक जेल में रहेगा. कोर्ट ने अलग-अलग मामलों में प्यारे मियां को 4 उम्रकैद सुनाई है. वहीं मैनेजर ओवेस को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अन्य आरोपी स्वीटी विश्वकर्मा को 20 साल और डॉक्टर हेमंत मित्तल को 5 साल की सजा सुनाई गई है.