MP में बजट सत्र शुरू, गायों की हत्या पर हंगामा 15वीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन सोमवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हुई। सोमवार से शुरू हुआ यह सत्र 25 मार्च तक चलेगा। शिवराज सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 9 मार्च को पेश करेगी। इससे पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विरोध दर्ज कराते हुए अभिभाषण बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। पटवारी का कहना है कि यह अभिभाषण कैसे सुना जा सकता है। मप्र ने गायों की हत्या के मामले में विश्व में नाम कर दिया। इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या की गई। राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार का ऐलान मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसके पहले ही हंगामा हो गया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। पटवारी ने ट्वीट में लिखा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, मैं प्रदेश हित में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं। क्योंकि, चिर निंद्रा में सोई भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है। जेपी नड्डा, 8 मार्च को उज्जैन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, 8 मार्च को उज्जैन आएंगे वे महाकाल मंदिर के दर्शन करेंगे । नड्डा के उज्जैन आगमन पर नगर भाजपा द्वारा उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। महाकाल के दर्शन करने के बाद नड्डा सर्किट हाउस पर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बीच वे पार्टी कार्यालय भी जा सकते है । यहां से नड्डा देवास में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 4 युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में रविवार को हुए एक दुखद हादसे में 4 युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। बुदनी के 6 युवक नहाने के लिए पोस्ट ऑफिस घाट पर आए थे। गहरे पानी में जाने से 4 युवक डूब गए। 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी। देसी शराब का 110 रुपए में मिलने वाला 180 ml का पौवा 85 रुपए का हो जाएगा। विदेशी शराब से 10% एक्साइज ड्यूटी कम की जा रही है, जिससे यह शराब 50 रुपए से 500 रुपए तक सस्ती होगी।