MP के नए मुखिया, संभाला पदभार IPS अधिकारी सुधीर सक्सेना मध्यप्रदेश के नए डीजीपी बन गए हैं। वे 1987 बैच के IPS हैं। उन्होंने विवेक जौहरी के रिटायर होने पर उनकी जगह ली हैं। नए डीजीपी की रेस में सक्सेना के अलावा पवन जैन और राजीव टंडन के नाम शामिल थे। इनमें से सक्सेना के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहमति दी थी। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या बैतूल जिले में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महिला का गांव के ही एक युवक से 10 साल से अफेयर था। पति को इसका पता चल गया था। महिला ने पति का मुंह दबाया और प्रेमी ने उसके पेट व सीने पर चाकू से 19 वार किए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शाहपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कछार गांव में ओमप्रकाश राव की हत्या हो गई है। पुलिस गांव पहुंची तो पता चला कि घरवालों ने शव को घटनास्थल से घर लाकर नहला-धुला दिया था। श्योपुर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा श्याेपुर जिले पर लगा कुपोषण का दाग धीरे-धीरे मिट रहा है। जिले में तीन साल में 88 फीसदी तक कुपोषण घट गया है। तीन साल पहले तक जिले में कुल 5600 कुपोषित बच्चे (अतिकुपोषित और कुपोषित मिलाकर) थे। यह अब 667 रह गए हैं। श्योपुर को अब राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सम्मानित किया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली पर भाजपा का बयान पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने की योजना बना रही है. अब पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर भाजपा ने बड़ी बात कही है. बीजेपी ने कहा है कि कर्मचारियों के हित में जो भी फैसला होगा, शिवराज सरकार वो ही करेगी. भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पहले हेलीकॉप्टर से जमीन पर उतरे और फिर कर्मचारियों की लड़ाई की बात करे. ड्यूटी टाइम में ग्रुप में चाय पीने पर रोक राजधानी भोपाल हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital bhopal) परिसर में अधीक्षक ने नया फरमान जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का चाय पर चर्चा करना प्रतिबंधित कर दिया गया है. कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम में ग्रुप में चाय पीने पर रोक लगाई है, साथ ही कर्मचारियों का कार्यालयीन समय में बाहर ठहलने, अन्य शाखा में बैठने पर भी रोक लगाई गई है.