ट्रेन में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी इंजन में आग लगी, एक कोच जलकर खाक हुआ मेरठ में शनिवार सुबह पैसेंजर ट्रेन के कोच में आग लग गई। यह हादसा मेरठ शहर से 18 किमी दूर दौराला स्टेशन पर हुआ। बताया जा रहा है कि सहारनपुर से दिल्ली की तरफ जा रही ट्रेन मेरठ के दौराला स्टेशन पर खड़ी हुई थी। अचानक ट्रेन के कोच में धुंआ उठने लगा। ट्रेन में आग की शुरूआत इंजन से शुरू हुई। इंजन के पीछे वाले पेसेंजर डिब्बे ने भी आग पकड़ ली। यात्री ट्रेन से कूदकर जान बचाकर भागते रहे। आग से एक कोच जलकर खाक हो गया। 10वें दिन भी जंग जारी यूक्रेन और रूस के बीच 10वें दिन भी जंग जारी है। अब रूस ने यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन ने दावा किया है कि जाइटोमीर शहर में रूसी बम अटैक में उसके 47 नागरिक मारे गए हैं। स्थानीय पुलिस ने इसे क्लस्टर बम से किया हमला बताया है। उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल का किया परीक्षण उत्तर कोरिया ने शनिवार सुबह एक बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग कर आसपास के देशों को चौंका दिया है। यह मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में सागर की ओर दागी गई है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के आर्मी चीफ की तरफ से दी गई है। इस मिसाइल परीक्षण को मिलाकर पिछले दो महीने में उत्तर कोरिया 9वीं बार मिसाइल परीक्षण कर चुका है। विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू मणिपुर में दूसरे और आखिरी चरण में लोग 22 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। इस फेज में दो महिलाओं समेत कुल 92 कैंडिडेट मैदान में हैं। वायरस के 5 हजार 921 नए केस सामने देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामलों में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार 921 नए केस सामने आए हैं और 289 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई.