BJP विधायक बोले MP पुलिस भ्रष्ट, जमकर लगाई फटकार पुलिस पर भड़क गए विधायक मध्य प्रदेश में सिरोंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा पुलिस पर भड़क गए, विधायक ने जिले की पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने खुल मंच से ही पुलिस को अवैध वसूली बंद करने के लिए फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अगर अवैध वसूली बंद नहीं हुई तो वह ग्रामीणों के साथ थाने में बैठ जाएंगे. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश में चौराहों पर लगी मूर्तियों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि प्रदेश में 18 जनवरी 2013 के बाद चौराहों पर लगी सभी मूर्तियां हटाई जाएंगी। कोर्ट ने यह फैसला गुरुवार को भोपाल के टीटी नगर चौराहे पर लगी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिया अफसर जिप्सी खींचकर देंगे विदाई मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) विवेक जौहरी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनका विदाई समारोह शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस महानिदेशक जौहरी की जिप्सी खींचकर अधिकारी उनको विदा करेंगे। इसके बाद शाम को नवागत पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर सकते हैं। युवक का अपहरण कर 15 लाख फिरौती मांगी जबलपुर एटीएम लूट और मर्डर के बाद क्राइम बढ़ता जा रहा है। बरेला और संजीवनी नगर में हुई लूट पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि गोसलपुर में 25 वर्षीय युवक का अपहरण कर 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है। गोसलपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों का कारोबार हो रहा प्रभावित इंदौर के राजबाडा और उसके आसपास के बाजारों की सड़कों पर एक बार फिर फुटपाथ कारोबारियों द्वारा कब्जा कर व्यापार करने से जाम की स्थिति बन रही है और व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। मामले में अब व्यापारियों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया है। जेल में पढ़ रहे मंत्र, कथा, पूजा और हवन का पाठ भोपाल सेंट्रल जेल में सजा काट रहे 100 से ज्यादा बंदी रिहा होने के बाद पंडित बन चुके होंगे। ये धारा प्रवाह मंत्र बोलेंगे और बुलाने पर घर-घर जाकर ये हवन-पूजन भी कराएंगे। इसके लिए जेल में शिक्षित बंदियों का चयन हुआ। उन्हें गायत्री परिवार के विद्वानों द्वारा पुरोहित बनने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण एक महीने तक चलेगा।