राज्य
भिंड जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी और परिवहन राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कई कार्यक्रम में हुए शामिल। जिसमें मालनपुर औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग ली। तो वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में बच्चों के लिए कपड़े पोषण आहार एवं अन्य उपयोग में आने वाली सामग्री भी वितरित की। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों एवं पत्रकारों के साथ भी मीटिंग में अवैध रेत उत्खनन को लेकर भी कहा कि अवैध रेत उत्खनन करने वाले व अन्य कोई भी माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं परिवहन विभाग मैं यदि कोई शिकायत आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गोविंद सिंह राजपूत ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।