Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Mar-2022

MP में बड़ी राहत, जनता 12 मार्च को उठाये लाभ मध्यप्रदेश में संपत्ति और जलकर देने वालों को नगरीय विकास और आवास विभाग ने बड़ी राहत दी है। ऐसे लोगों की बकाया राशि पर 25 से 100% तक सरचार्ज माफ होगा। वहीं, वे 2 किश्तों में बकाया राशि जमा करवा सकेंगे। 12 मार्च को होने वाली लोक अदालत में यह छूट मिलेगी। इस बार साल में कुल 4 नेशनल लोक अदालतें लगेंगी। इनमें संपत्ति और जल कर से जुड़े मामले भी नगरीय निकाय रखेंगे। विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा. यह 25 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 13 बैठकें होंगी. सरकार 9 मार्च को पेश होने वाले बजट में प्रदेश में धार्मिक योजनाओं का बजट बढ़ा सकती है. पहली बार प्रदेश में सरकार बच्चों के लिए चाइल्ड बजट पेश करेगी. 19 दिवसीय सत्र में इस बार सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार तकरार देखने को मिल सकती है. सुधीर सक्सेना हो सकते डीजीपी प्रदेश नए डीजीपी (DGP) सीनियर आईपीएस अफसर सुधीर सक्सेना हो सकते हैं. माना जा रहा है इस संबंध में जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार आदेश जारी कर सकती है. प्रदेश सरकार ने केंद्र से सुधीर सक्सेना की सेवाएं मूल कैडर में वापस देने के लिए अनुरोध किया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त कर मध्य प्रदेश को सौंप दिया है. गेर की दोगुने उत्साह से तैयारियां रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर इस बार दोगुने उत्साह से तैयारियां की जा रही है। आयोजकों ने रंग, पिचकारी और मिसाइल जुटाना शुरू कर दिया है तो रास्ते में स्वागत करने वालों ने भी तैयारियों के लेकर बैठकें शुरू कर दी हैं। बुधवार को गेर के रूट को लेकर प्रशासन, नगर निगम और आयोजकों ने मिलकर अंतिम रूप दे दिया।