दुल्हन दिलाने के बहाने धोका ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने मैट्रिमोनियल साइट्स और कॉल सेंटर के जरिए ठगी करने वाली इंटरस्टेट गैंग को पकड़ा है। इनके पास मिले मोबाइल, सिमकार्ड, रजिस्टर और लैपटॉप से ऐसे खुलासे हुए हैं कि पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। यह गैंग ज्यादा उम्र (ओवरएज) के ऐसे लोगों को टारगेट करती थी, जिनकी शादी नहीं हुई हो। कॉल सेंटर में 15 से 19 साल की लड़कियों को कॉलिंग के लिए रखा गया था। इनकी मीठी और सुरीली आवाज के जरिए लोगों फंसाया जाता था। ट्रक ने मचाया कोहराम जबलपुर के बरेला में बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार ट्रक ने जबलपुर जा रही कार को पीछे से टक्कर मारने के बाद बेकाबू हो गया। रोड किनारे बने मकान का छज्जा, टेंट गोदाम को तोड़ते हुए एक बाउंड्रीवॉल से टकरा कर रुका। गनीमत ये रहा कि इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक ड्राइवर को चोटें आई है। ग्वालियर किले पर सबसे खतरनाक रेस्क्यू ग्वालियर किले पर सबसे खतरनाक रेस्क्यू हुआ। मंगलवार रात किले की मुंडेर से एक युवक नीचे गिर गया। वह नीचे तलहटी में पेड़ पर अटक गया। उसकी हडि्डयां टूट गई। उसका रेस्क्यू चैलेंजिंग था। युवक रस्सी तक पकड़ नहीं पा रहा था। ऐसे में रेस्क्यू टीम का जवान गहराई में उतरा। उसने युवक को अपनी जांघों पर बैठाया। हाथ से रस्सी पकड़ी और माउंटेनियर की तरह किले की 50 फीट ऊंची दीवार चढ़ी। रेस्क्यू 3 घंटे में पूरा हुआ। युवक अस्पताल में भर्ती है। MP में मौसम फिर बदला मध्यप्रदेश में तेज हवाओं की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भोपाल-इंदौर, जबलपुर समेत कई शहरों में ठंडक है तो अगले 24 घंटे के अंदर बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, भिंड और दतिया में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार है।