Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Mar-2022

शिव"राज" को विजयवर्गीय ने दिखाए तीखे तेवर शिव"राज" पर बिफरे कैलाश विजयवर्गीय, दिखाए तीखे तेवर मध्यप्रदेश के सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तीखे तेवर अपनाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर सीहोर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विजयवर्गीय ने लिखा कि आखिरी ऐसी कौन सी विपदा आ गई थी कि पं. प्रदीप मिश्रा पर इतना दबाव बनाया गया कि उन्हें भारी मन से कथा को समाप्त करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भोपाल में इज्तिमा का आयोजन होता है। लाखों लोग शामिल होते हैं। कई मंत्रियों को जाम में फंसना भी पड़ता है लेकिन ऐसा कभी शोर सुनाई नहीं दिया कि इज्तिमा रोक दिया गया हो। भोजपुर में 3 मार्च को कवि सम्मेलन होगा राजधानी भोपाल से 32 Km दूर भोजपुर में 3 मार्च को कवि सम्मेलन होगा। इनमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास भी आएंगे। सम्मेलन में 'कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है'... भी गूंजेगा। कवि सम्मेलन संस्कृति विभाग करा रहा है। 3 मार्च को भोजपुर के शिव मंदिर में शाम 7 बजे बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की शुरुआत होगी। गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है. इन जिलों में डिंडोरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, मंडला और सिवनी जिला शामिल हैं. इन जिलों में हल्की बारिश या गर्म चमक के साथ बौछारे पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजधानी भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. 12 हजार 324 हेक्टेयर भूमि पर बांस का रोपण शिवराज सरकार हरदा, देवास और रीवा जिलों में 12 हजार 324 हेक्टेयर भूमि पर बांस का रोपण कराएगी. इन जिलों को 'एक जिला-एक उत्पाद" के तहत चुना गया है. इन जिलों का पांच साल का रोडमैप तैयार कर काम शुरू कर दिया गया है. यहां बांस रोपण के साथ साढ़े तीन हजार किसान और बांस शिल्पियों को कौशल उन्न्यन प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा. इसके साथ ही बांस प्रसंस्करण की 11 इकाई स्थापित की जाएगी.