पंडित मिश्रा के सामने 'सरकार' दंडवत भोपाल के करीब सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की किरकिरी होने के बाद मंगलवार को मामले में 'सरकार' की एंट्री हुई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद विपक्ष भी सामने आ गया। गृहमंत्री ने व्यवस्थाओं को लेकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से बात की। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में ट्वीट कर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यह सरकार की छवि खराब करने की साजिश है। तनाव में महिला और युवक ने सुसाइड किया जबलपुर में तनाव और आर्थिक रूप से परेशान हाेकर महिला सहित दो लोगों ने सुसाइड कर लिया। महिला के पिता व भाई एक हादसे में खत्म हो गए थे। पिता-भाई की एक साथ मौत का तनाव महिला सहन नहीं कर पाई और बाथरूम में साड़ी का फंदा लगाकर झूल गई। वहीं एक 24 वर्षीय युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर जान दे दी। यूक्रेन में बाहर बम, अंदर बदमाश यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए यूक्रेन के बंकर भी अब सुरक्षित नहीं बचे हैं। खार्किव में रह रही कुछ छात्राएं रात में बंकर में थीं, तभी एक यूक्रेनी ने वहां नशे में हंगामा मचा दिया। डर के मारे छात्राएं वापस हॉस्टल आ गईं। इनमें भोपाल की एक छात्रा भी शामिल है। कमलनाथ के CM बनने के दावे पर इमरती का पलटवार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 2023 में मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। उनके इस बयान पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि वह सपना देखने वाले नेता हैं। कल हम ही सपना देख लें कि प्रधानमंत्री बन गए हैं, तो क्या बन जाएंगे। कमलनाथ सपना ही देखते रह जाएंगे। ये बात उन्होंने सोमवार को ग्वालियर में कही।