राज्य
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी में दो साल बात मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धाभाव के साथ पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैै। सुबह छह बजे से शिव मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बड़वालेेेे महादेव मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ थी । सीएम शिवराज ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथ को खींचते हुए बरात काेे आगे बढ़ाया। शिव बरात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । बाबा बटेश्वर की बरात गाजे-बाजेे के साथ बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ी ।