Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Mar-2022

MP में 1000 साल से जल रही महादेव की अखंड ज्योति मध्यप्रदेश के भिंड शहर में भगवान महादेव का एक ऐसा मंदिर है, जिसमें आज भी एक हजार साल से अखंड ज्योति जल रही है। इस स्वयंभू वनखंडेश्वर महादेव मंदिर की खोज दिल्ली नरेश पृथ्वीराज चौहान ने की थी। यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए दुश्मनों से जीत पाने की मन्नत मांगी थी। मनोकामना पूरी होने पर उन्होंने अखंड ज्योति जलाई थी, जो कि निरंतर जल रही है। आज भी मंदिर पर लोग मन्नत मांगते हैं। अर्जी लगाते हैं। पूरी होने पर अखंड ज्योति को घी से भरते हैं। यह परंपरा आज भी भिंड शहर में बनी हुई है। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग जोर-शोर से मध्यप्रदेश में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग जोर-शोर से उठाई जा रही है। कांग्रेस भी इसे भुनाने में लग गई। वह कर्मचारियों के साथ खड़ी हो गई है। अब कांग्रेस 7 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए संकल्प पारित करेगी। इस तरह कांग्रेस बड़े वोट बैंक को साधने में लगी है। 5 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन का काम मध्य प्रदेश में बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्याकंन का काम 5 मार्च से शुरू होगा. शुरुआत में 28 फरवरी तक पहले चरण में संपन्न हुई परीक्षाओं की कॉपियां जांची जाएंगी. वहीं 28 फरवरी के बाद जो एग्जाम होंगे उनकी कॉपियों की जांच 15 मार्च से शुरू होगी. यानि दो चरणों में कॉपियों को चेक किया जाएगा उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टेलेन्ट सर्च करना शुरू खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा शिवपुरी में संचालित महिला क्रिकेट अकादमी में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टेलेन्ट सर्च करना शुरू कर दिया गया है। प्रदेश भर से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। इसमें 14 साल से लेकर 21 साल के आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। भोपाल, नर्मदापुरम एवं सागर संभाग के खिलाड़ियों के लिए टेलेन्ट सर्च भोपाल के अंकुर खेल मैदान पर 2 एवं 3 मार्च को आयोजित किया जाएगा।