Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Feb-2022

उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है।  जिसके बाद विधानसभा से पास हुए विधेयक पर राजभवन से भी स्वीकृति मिल चुकी है । यानी आप देवस्थानम बोर्ड का अस्तित्व खत्म हो चुका है। ऐसे में इस बार चार धाम यात्रा बद्री केदार मंदिर समिति के संचालन में ही संपन्न होगी।  यात्रा की तैयारी को लेकर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने  बताया कि चारधाम क्षेत्रों में अभी ज्यादा बर्फ है और वहां यात्रा संचालन के लिए कार्य शुरू किए गए हैं प्रशासन के सहयोग से सभी चार धाम क्षेत्रों में यात्रियों के लिए बेहतरीन समद किए जा रहे हैं।  इसके साथ ही केदारनाथ धाम में 14 फीट से ज्यादा बर्फ है।  जहां पर फिलहाल रास्ते ठीक करने और बर्फ को हटाने का काम शुरू किया जाएगा।  देवों के देव महादेव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि को लेकर शहर के सभी मंदिर सजने लगे हैं और कल महाशिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा इसको लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं इसी को लेकर आज मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित श्री प्रकाशेश्वर‌ शिव मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियां पूरी कर दी गई है यहां पर हर वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मंदिर के सेवादार पीपी पैन्यूली ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है लेकिन इस बार उम्मीद है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है और आशा व्यक्त की जा रही है कि इस बार दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है उन्होंने बताया कि दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पर आते हैं और भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं राजधानी देहरादून में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। नगर निगम देहरादून के पूर्व मेयर एवं धर्मपुर भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्मार्ट सिटी के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होने काम की धीमी गति पर चिंता जताते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट काफी बड़ा है। मौजूदा मेयर और स्थानीय विधायक भी अपने स्तर से कार्यों में तेजी लाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आधिकारिक स्तर पर कार्य नहीं हो रहे हैं। यदि अधिकारी सही से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते तो शायद अबतक स्मार्ट सिटी का कार्य पूरा हो सकता था। राज्य आंदोलनकारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने एक बार फिर सिस्टम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है हालही के दिनों में देहरादून में पुलिस संरक्षण में जमीन कब्जाने के मामले में रविंद्र जुगरान ने पूर्व नौसेना अधिकारी के परिवार का साथ देने का फैसला लेते हुए दोषी अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पूर्व में डीजीपी बीएस सिद्धू को पानी पिला चूके रवींद्र जुगरान खुल कर दोषियो के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की बात से राजधानी में खलबली मच गई है रुड़की स्लग..मत्स्य पालन के पट्टे पर मारपीट तीन गाड़ियों में भी तोड़फोड़ एंकर.. रुड़की के लक्सर के भोगपुर में मत्स्य पालन के पट्टे पर कुछ लोगों ने पट्टे स्वामी पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट करते हुए तीन गाड़ियों मे भी तोड़फोड़ की पट्टा स्वामी ऋषि पाल कश्यप ने लक्सर कोतवाली में पहुंचकर दबंगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है पट्टा स्वामी ऋषि पाल कश्यप ने बताया कि जैसे ही वह अपने पट्टे का मुहूर्त करने पट्टे पर पहुंचे तो धारी वाला गांव के कुछ दबंग लोग पत्थर डंडे और कुल्हाड़ी हाथों में लेकर मौके पर आ गए और उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी तीन गाड़ियों को भी तोड़ दिया वही पूरे मामले में लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज सिरोला का कहना है तहरीर मिली है जिसमें वेदपाल और उनके साथियों पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप लगाया है जिसमें कुछ लोगों को चोटे आई हैं और तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी गई है उन्होंने बताया इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर्रिद्वार पहुंचे जहां दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित भगवान शंकर के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन के वार्षिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुए. यहां उन्होंने सबसे पहले राजाजी नेशनल पार्क स्थित सुरेश्वरी देवी मंदिर में जाकर माथा टेका. इसके बाद सीएम धामी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित भगवान शंकर के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन के वार्षिक अनुष्ठान में शिरकत की. दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संरक्षक आशीष भैया का शॉल और फल देखकर स्वागत किया। कांग्रेस का यूक्रेन मामले में केंद्रीय सरकार पर वार जारी आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा की केंद्रीय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की संख्या हजारों में है लेकिन गिनती के कुछ 100 व्यक्ति ही वापस आए उन्होंने बताया कि केंद्रीय सरकार ऐसे में बेशर्मी दिखा रही है जिस प्रकार वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने लोगों को निकालने के लिए दबाव बनाने की जगह एयर इंडिया में जाकर भाषण दे रहे हैं उत्तराखंड क्रांति दल ने दी केंद्रीयकें सरकार को यूक्रेन मामले में तेजी लाने की राय उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जिस प प्रकार की स्थिति यूक्रेन में बनी हुई है किस प्रकार की चीजें वहां लोगों को झेलनी पड़ रही है इसको देखते हुए केंद्र सरकार को यूक्रेन से भारत लाने वाले यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द लाना चाहिए और जिस प्रकार केंद्र सरकार कुछ ही लोगों को वापस ला पाए उसे देखते हुए केंद्रीय सरकार को अपने काम पर इस काम पर तेजी दिखानी होगी उन्होंने बताया कि किस प्रकार की गंभीर स्थिति यूक्रेन में बनी हुई है केंद्र सरकार को तुरंत ही एक्शन ले लेना चाहिए और भारत के लोगों को वापस सुरक्षित लाना चाहिए