Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Feb-2022

MP में कैमरे में कैद हुआ खतरनाक हादसा, धार में बाइक को बचाने के चक्कर में एक बेकाबू बोलेरो पलट गई। बोलेरो इतनी तेज रफ्तार से आ रही थी, कि 5 सेकंड में 7 बार पलटी खा गई। इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गए। रविवार सुबह करीब 9 बजे काम के सिलसिले में धार के सुसारी गांव से मनावर जा रहे थे। इस बीच, अंबाड़ा के पेट्रोल पंप के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। बाइक सवार 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर बोलेरो में बैठे 2 लोग गाड़ी पलटने की वजह से दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उज्जैन में नकली पुलिस ने असली सेक्स रैकेट पकड़ा! उज्जैन में नकली पुलिस और मीडियाकर्मी बनकर युवती व उसके तीन साथियों ने एक मकान पर दबिश दे दी। उसने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए लोगों को धमकाया। एक महिला को थप्पड़ मारकर उससे मंगलसूत्र छीन लिया। अन्य लोगों से तीस हजार रुपए ले लिए। उसने पांच लाख रुपए की मांग की। इस घटना का VIDEO सामने आया, तब पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि, मकान में गलत काम होने की भी बात सामने आई है। VIDEO लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत छिंदवाड़ा-दमुआ सड़क मार्ग पर कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई। झिरीघाट में टर्निंग पॉइंट की सेफ्टी वॉल से हाई स्पीड कार टकरा गई। सुबह 4 बजे हुए हादसे में 17 साल का लड़का घायल है। सभी महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो चैरागढ़ जा रहे थे। कार से 3 घंटे बाद शवों को निकाला जा सका। प्रदेशव्यापी हड़ताल का आज पांचवा दिन आयुष जूनियर डॉक्टरों की प्रदेशव्यापी हड़ताल का आज पांचवा दिन है. जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगो को लेकर 24 घंटे हड़ताल कर रहे हैं. रात के समय भी धरना स्थल पर सभी मौजूद रहते हैं. कल देर रात डॉक्टर्स ने मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. बता दें डॉक्टर्स 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रदेशभर के करीब 3000 जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं.