MP में 13 मार्च को बड़ा प्रदर्शन, टेंशन में शिवराज सरकार मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू करने के लिए कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल होने के बाद प्रदेश में भी कर्मचारी ये मांग उठाने लगे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस भी मैदान में कूद गई है। कर्मचारियों की इस मांग ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। कर्मचारी 13 मार्च को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि 1 जनवरी 2005 या इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो। नई पेंशन स्कीम ठीक नहीं है। कमलनाथ ने उठाया किसानों का मुद्दा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने क बार फिर किसानों का मुद्दा उठाया और राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में किसान हमेशा परेशान ही रहते हैं. 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कार्यक्रम के शुभारंभ के बीच कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकारी योजनाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, किसान परेशान हुआ है. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में किसानों को ना खाद, ना बीज मिल पा रहा हैं, ना सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली, ना पानी मिल पा रहा है. कार ने 4 महिला सिपाहियों को मारी टक्कर राजधानी भोपाल के जवाहर चौक में यूनिक कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल आ रहीं चार महिला सिपाहियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चारों घायल हो गईं। दो की हालत गंभीर है। हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे उस दौरान हुआ जब चारों महिला आरक्षक फिल्म देखकर पैदल लौट रही थीं। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। वह नशे की हालत में था। रजिस्ट्रार और बिजली कंपनी के ऑफिस खुल रहेंगे राजधानी भोपाल में छुट्टी के दिनों में भी रजिस्ट्रार और बिजली कंपनी के ऑफिस खुल रहेंगे। 26 और 27 फरवरी को लोग प्रापर्टी की रजिस्ट्री करा सकेंगे। वहीं, बिजली काउंटर पर पहुंचकर बिल भी जमा कर पाएंगे। 31 मार्च 2022 तक यही व्यवस्था रहेगी। हर शनिवार और रविवार को ऑफिस खोले जाएंगे।