MP: कर्मचारियों के पक्ष में उतरे कमलनाथ, कर डाली यह मांग राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है. जिसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एमपी में यह योजना बहाल करने की मांग की है. दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना की व्यवस्था लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ''राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मैं मांग करता हूं कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी प्रदेश के कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन प्रणाली को प्रदेश में तत्काल लागू करे.'' कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार का ऑडियो नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार का ऑडियो सामने आया है। जिसमें वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी को आपत्तिजनक शब्द कह रहे हैं। इस ऑडियो के आने के बाद इलाके में राजनीति गर्मा गई है। इंदौर में पत्नी की दिल दहलाने वाली करतूत इंदौर में एक महिला ने पति को गला घोंटकर मार डाला। उसके शव को काटकर दफना दिया। उसका सिर, धड़ और हाथ-पैर अलग-अलग जगह ठिकाने लगाए। इसका खुलासा तब हुआ जब 19 साल के बेटे ने नशे में अपने दोस्तों को इस बारे में बताया। उसने कहा कि मम्मी ने पापा की हत्या कर बाथरूम में गाड़ दिया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उमरीखेड़ा के पास कांकड में रहने वाली 40 साल की सुनीता ने अपने पति बबलू की हत्या कर दी। पूछताछ में पता चला कि पति उससे आए दिन मारपीट करता था। अस्पताल में दिखा 'थ्री इडियट्स' वाला सीन शिवपुरी जिला अस्पताल में आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' जैसा एक दृश्य देखने को मिला। यहां मरीज के परिवारवाले उसे बाइक पर बैठाकर अस्पताल के अंदर तक ले आए। परिजनों का कहना था कि मरीज चलने में असमर्थ था और अस्पताल में न स्ट्रेचर मिला और न वार्ड बॉय दिखे। मजबूरन हमें मरीज को बाइक पर बैठाकर ही घूमना पड़ा। बाइक पर बैठाकर ही डॉक्टर के चैंबर तक ले गए। MP में लुटेरी दुल्हन की गजब कहानी छतरपुर में फिर एक युवक, लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया। उसने करीब महीनेभर शादी की थी। वह मोबाइल, नकदी, जेवर और कपड़े लेकर फरार हो गई। पति से फोन पर कहा- मुझे तुमसे प्यार नहीं है। अब मुझे कॉल मत करना। अब पीड़ित पति ने SP से महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। टोल प्लाजा में 48 लाख की ठगी मंडला में टोल प्लॉजा संचालन के दौरान पर्यटकों से फर्जी तरीके से टोल वसूलने के मामले में सजायाफ्ता अमित खम्परिया को जबलपुर की मदनमहल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बार भी इस चिटलर पर 48 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। हाईकोर्ट से कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटे खम्परिया को फिर से जेल जाना हाेगा। खम्परिया ने कईयों के साथ इसी तरह की ठगी की है।