MP में पति की हत्या कर बाथरूम में दफनाया मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला ने पति की हत्या कर शव को दफना दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब बेटे ने नशे में दोस्तों को इस बारे में बताया। उसने कहा कि मम्मी ने पापा की हत्या कर बाथरूम में गाड़ दिया है। TI राजेन्द्र सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि उमरीखेड़ा के पास कांकड में रहने वाली 50 साल की सोनू ने अपने पति बबलू की हत्या कर दी। पूछताछ में पता चला कि पति उससे आए दिन मारपीट करता था। इसके बाद सोनू ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक सोनू बार-बार अपने बयान बदल रही है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों पर सियासत रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. ऐसे में यूक्रेन में बड़ी संख्या में फंसे लोगों के परिजन काफी चिंतित हैं और सरकार से यूक्रेन में फंसे लोगों को जल्द वहां से निकालने की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि अब इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि सरकार चुनाव में व्यस्त है और वह यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद नहीं कर रही है. वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशों में जुटी है. बोरवेल से निकाला जा सका मासूम उमरिया में गुरुवार को बोरवेल में गिरे मासूम को करीब 43 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाल लिया गया। यहां 4 साल का बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। बोर करीब 150 से 200 फीट गहरा है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। प्रवेश पत्र जारी, 5 मार्च को परीक्षा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रवेश पत्र कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिए। प्रदेश के 16 शहरों में 5 मार्च से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होगी। 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। अभी यह तय नहीं है कि परीक्षा कितने पदों के लिए हो रही है। हादसे रोकने के लिए नए आइडिया अपनाया छिंदवाड़ा में सड़क हादसे रोकने के लिए नए आइडिया अपनाया गया है। यहां हाईवे पर एक्सीडेंटल स्पॉट्स पर डैमज वाहनों का मॉडल लगाया गया है। इन पर लिखा गया है कि ‘कृपया धीरे चलें, आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है।’ छिंदवाड़ा में रोजाना औसतन सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होती है। यानी जिले में सालाना सड़क हादसे में 350 से ज्यादा लोग जान गंवा देते हैं।