MP में BJP में कुर्सी पर बवाल, नाराज हुए गृह मंत्री मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीयंत्र के जैसे डिजाइन वाले पहले पार्क का शुभारंभ किया । CM ने यहां पर पौधे भी रोपे। वही मंच पर कुर्सी न होने से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज दिखें और वे दर्शकों के लिए मंच के सामने रखी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। बाद में उन्हें मनाकर मंच पर लाया गया। वही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मंच पर नहीं पहुंचे। उधर, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर रुकने के बाद वे घर रवाना हो गईं। नरोत्तम मिश्रा से की मिर्ची बाबा ने मुलाकात प्रदेश की सियासत में इन दिनों जमकर हलचल देखने को मिल रही है. बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले मिर्ची बाबा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है. जिसके बाद सियासी गलियारों में कयासबाजी शुरू हो गयी है. यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि मिर्ची बाबा कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं और लगातार वह बीजेपी और शिवराज सरकार के खिलाफ भी मुखर रहते हैं. दोनों की मुलाकात के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया है. कोविड केयर सेंटर बंद करने का आदेश कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद अब प्रदेश भर के कोविड केयर सेंटर बंद किए जाएंगे। एनएचएम की एमडी प्रियंका दास ने सभी सीएमएचओ, सिविल सर्जन को तत्काल कोविड केयर सेंटर बंद करने का आदेश जारी किया है। मध्यप्रदेश को 11 सड़कों की सौगात केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को 11 सड़कों की सौगात दी। वहीं इंदौर से हैदराबाद तक एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा भी की। उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 534 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास किया। ये सड़कें 6247 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी। शिलान्यास कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि अगले 5 साल में मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी। महाकाल की नगरी उज्जैन में एयर टैक्सी चलेगी। 30 से 40 किलोमीटर तक श्रद्धालु एयर टैक्सी के जरिए मंदिर जा सकेंगे।