Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Feb-2022

मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के IAS कुलपति बी चंद्रशेखर ने बुधवार को उपकुलसचिव के पद पर पदस्थ विवादों से घिरे रहने वाले डॉ. जे. के. गुप्ता को निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में कुलपति ने कहा है कि डॉ. गुप्ता द्वारा अपने पद पर रहते हुए पदीय कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन न करने, पद के दुरुपयोग करने जैसी गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसके चलते डॉ. गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस निलंबन को लेकर एमयू से लेकर मंत्रालय तक के गलियारों तक में चर्चाएं हैं कि जो कार्य आयुष मंत्री और विभाग के पीएस नहीं कर पा रहे थे वो कार्य IAS कुलपति बी चंद्रशेखर ने कर दिखाया।