मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस मध्यप्रदेश इंदौर से 125 किमी दूर बड़वानी जिले में सुबह 4.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता यह 3.5 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था। इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। भूकंप के हल्के झटकों से कई लोगों की नींद खुल गई। इस वजह से बड़वानी और आसपास के इलाकों में सुबह से खलबली मची हुई है। एरोड्रम स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक इंदौर में किसी तरह के झटके महसूस नहीं किए गए। प्रदेश में पेसा एक्ट जल्द लागू हो प्रदेश में पेसा एक्ट लागू हो चुका है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेसा एक्ट लागू करने की कार्रवाई शीघ्रता से करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने बैठक में इस एक्ट को सरलीकृत कर प्रदेश में जल्द से जल्द चरण बद्ध तरीके से क्रियान्वयन करने की बात कही है. ताकि अधिनियम के लागू होने से ग्राम सभाएं अपने-अपने हिसाब से सभी निर्णय ले सके। नाले में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके की मदर इंडिया कॉलोनी में नाले में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मदर इंडिया कॉलोनी में झुग्गी में रहने वाले विजय खंडेलवाल का तीन साल का बेटा ऋषभ बुधवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। घर के पास से ही नाला गया हुआ। इसी बीच वह नाले में गिर गया। ग्वालियर में स्टूडेंट को लात-घूंसों से पीटा ग्वालियर में गुंडों ने कोचिंग इंस्टीट्यूट के बाहर स्टूडेंट को लात-घूंसों से पीटा। इसका VIDEO सामने आया है। हमलावरों में तीन की पहचान हो गई है। दरअसल गोला का मंदिर के कुंज विहार में रहने वाला 19 वर्षीय अर्जुन सिंह 12th का स्टूडेंट है। वह गायत्री विहार स्थित गरुण अकादमी में पढ़ने जाता है। अर्जुन बुधवार शाम जब कोचिंग से घर लौट रहा था, तभी पांच नकाबपोश गुंडों ने हमला कर दिया। छात्र के सिर पर कट्टे के बट से भी वार किए। लूट के सरगना का चौंकाने वाला खुलासा हरियाणा से पकड़े गए लुटेरे खुर्शीद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसके गैंग ने मुरैना, श्योपुर, नोएडा, अलवर, पलवल समेत अन्य शहरों में 200 से ज्यादा ATM पर वारदातें की हैं। उनके अन्य साथियों ने ग्वालियर के ATM में लूट की। खुर्शीद चार बदमाशों के नाम पुलिस को बता चुका है। खुर्शीद ने बताया कि उनके टारगेट पर ज्यादातर स्टेट बैंक के ATM होते थे, क्योंकि यहां सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते हैं। उसे चंबल पुलिस ने हरियाणा के पलवल स्थित अंदरौला गांव से गिरफ्तार किया गया है।