Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Feb-2022

सिंधिया के CM बनने की भविष्यवाणी ग्वालियर में जैन संत मुनि विजयेश सागर महाराज ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जल्द ही मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है। सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर में चल रहे पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में जैन संतों से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसी दौरान मुनि विजयेश सागर ने कहा कि यहां चर्चा होती है कि हो सकता है कुछ दिन बाद सिंधिया जी को आप मुख्यमंत्री के रूप में देखें। उनके यह बात बोलते ही वहां सिंधिया समर्थकों ने जयकारे लगाने शुरू कर दिए। सांसद शंकर लालवानी दुबई के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात की फेडरल नेशनल कांउसिल के निमंत्रण पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीयों सांसदों का दल दुबई के दौरे पर है। इसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी शामिल हैं। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि वे दुबई के स्टार्टअप और बिजनेस इकोसिस्टम का अध्ययन करेंगे जिससे इंदौर में निवेश बढ़ाया जा सके। साथ ही निवेशकों से इंदौर में निवेश का आग्रह भी करेंगे। लालवानी दुबई एक्सपो भी जाएंगे जहां भारत सरकार की ओर से सबसे बड़ा पैवेलियन लगाया गया है। बालक की पसलियों को चीरते हुए निकली गोली सागर के पथरिया जाट क्षेत्र में स्थित मिलिट्री फायरिंग रेंज के पास खेत में बेर तोड़ रहे बालक को गोली लग गई। 12 वर्षीय रीतेश मंगलवार को अपने भाई दीपक के साथ खेत में बेर तोडऩे के लिए गया था। खेत के पास ही सैन्य फायरिंग रेंज है। खेत में बेर तोड़ते समय अचानक रीतेश को गोली लग गई। गोली छाती से थोड़े नीचे लेफ्ट साइड में पसलियों को चीरते हुए आर-पार निकल गई। कुछ देर तक पता नहीं चला। राजधानी भोपाल में रोजगार मेला 24 फरवरी को राजधानी भोपाल में रोजगार मेला लगेगा। जिसमें पेटीएम समेत 22 कंपनियां आएंगी और जॉब के लिए युवाओं का चयन करेगी। सैलरी 8 से 20 हजार रुपए तक होगी। रोजगार मेला गोविंदपुरा स्थित मॉडल आईटीआई में लगेगा। उज्जैन के दौरे पर नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 24 फरवरी को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे नवीन स्वीकृत मार्गों का कार्य शुरू करने की घोषणा भी करेंगे. इसके साथ ही उज्जैन जिले के कई बड़ी सौगातें भी मिल सकती हैं. बता दें कि धर्मनगरी उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए अभी 6 साल का समय बाकी है. लेकिन इससे पहले ही शिवराज सरकार और केंद्र सरकार उज्जैन महाकुंभ की तैयारियों में जुट गई है।