MP में CM शिवराज ने दी लोगों को बड़ी राहत मध्यप्रदेश में सरकार ने मंगलवार से नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। महाशिवरात्रि, होली और रंगपंचमी त्योहार से पहले यह बड़ी राहत मिली है। अब रातभर शादियों में मेहमान शामिल हो सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से भी कम हो गया है इसलिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने अपील की है कि होली-रंगपंचमी समेत सभी त्योहारों पर लोग सावधानी बरतें। मास्क जरूर पहनें। वीडी शर्मा ने किया अपनी टीम का विस्तार बीजेपी और कांग्रेस ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. नेता लगातार नेता प्रदेश में दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने भी पार्टी का विस्तार शुरू कर दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया है. इसके तहत उन्होंने प्रदेश से पांच सदस्यों को बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी में शामिल कर उन्हें पद दिया है. हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी एक्सीडेंट में घायल हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी का एक्सीडेंट हो गया। चौधरी देवास से हाटपीपल्या जा रहे थे। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में ड्राइवर घायल है। वहीं विधायक के पैर में चोट आई है और अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। मनोज दो साल पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद भाजपा के टिकट पर उपचुनाव जीता था और पुन: विधायक बने थे। मनोज चौधरी देवास जिले की हाटपिपल्या सीट से विधायक चुने गए हैं, यह सीट पूर्व मंत्री दीपक जोशी की मानी जाती थी। 18 हजार कमाने वाला निकला करोड़पति देवास में 18 हजार रु महीना कमाने वाला सोसायटी प्रबंधक करोड़ों का आसामी निकला। EOW उज्जैन की टीम ने कन्नौद में सोसायटी प्रबंधक के तीन ठिकानों पर छापे मारे। सोसायटी प्रबंधक गोविंद बागवान 1993 में सेल्समैन के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसे 18 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता है। गोविंद बागवान ने अपने बेटों के नाम से करोड़ों की जमीन खरीदी। काली कमाई छिपाने दस्तावेजों में अपने ही बेटों को भाई का बेटा दिखा दिया। 5वीं और 8वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित हो गया है। कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी।