Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Feb-2022

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया है उन्होंने 1 साल के कार्यकाल पर पुस्तक का विमोचन किया इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। एक साल पूरा होने के अवसर पर गिरीश गौतम ने प्रेस वार्ता कर अपने कार्यकाल की उपलब्धिया गिनाते हुए आने वाले समय में किये जाने वाले नवाचार की जानकारी दी। गिरीश गौतम ने कहा कि मेरे एक साल के कार्यकाल में मेरे उपर पक्षपात का एक भी आरोप नहीं लगा। उन्होंने कहा कि हमने सदन के प्रश्नकाल के दौरान ऐसी व्यवस्था बनाई है जिसमे विधायक पॉइंट टू पॉइंट प्रश्न पूछे जिससे समय की बचत हो और सभी विधायकों के प्रश्न आ सके। गिरीश गौतम ने कहा कि आने वाले सत्र के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विधायकों मंत्रियों और पत्रकारों को पुरुस्कृत किया जायेगा। वही तीन मार्च को पूर्व विधायकों को आमंत्रित कर बैठक में उनकी भी समस्याएं सुनी जाएगी।