MP की राजधानी Bhopal में हिट-एंड-रन का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बरखेड़ी खुर्द में रहने वाले मुख्तार अहमद फारेस्ट विभाग में कर्मचारी हैं। सोमवार रात उनकी ड्यूटी बुलमदर फारेस्ट बैरियर में ड्यूटी थी। उनके साथ फारेस्ट गार्ड रवि मेहरा भी तैनात थे। रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों रोड किनारे कुर्सी पर बैठकर अलाव ताप रहे थे। इसी बीच साक्षी ढाबा की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों करीब 5 फीट दूर हवा में उछलकर गिरे। इसके बाद कार सीधे दीवार से जाकर टकरा गई। मुख्तार के बाएं पैर, दाहिने हाथ, सिर में चोट आई है। जबकि रवि को कमर, सिर में चोट लगी है। रातीबड़ थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि चूनाभट्टी निवासी कार चालक स्वप्निल को गिरफ्तार किया गया है। वह मुंबई से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि नशे की वजह से हादसा हुआ। चुनावी मोड में कमल नाथ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं और लगातार दौरे कर संगठन की बैठकें ले रहे हैं. हाल ही में वह विंध्य के दौरे पर थे वहा उन्होंने चुनावी तैयारियों को धार देने की कोशिश की. वहीं अब कमलनाथ ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर जाने वाले हैं. कांग्रेस की नजर ग्वालियर चंबल अंचल में 2018 की सफलता दोहराने पर है. कमलनाथ 23 फरवरी को भिंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह भिंड में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ भिंड और इसके आसपास के जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक भी करेंगे. CA सुमित जैन अब वैराग्य के मार्ग पर इंदौर की कंपनी में CA सुमित जैन अब वैराग्य के मार्ग चल दिए हैं। रविवार को उन्होंने दमोह जिले के कुण्डलपुर में दीक्षा ली। वह अब क्षुल्लक मंथनसागर महाराज कहलाएंगे। उन्होंने CA की पढ़ाई के बाद इंदौर में ही नौकरी शुरू की थी। उनका सालाना पैकेज 10 लाख रुपए से ज्यादा था। मजदूर की बेटी ने लौटाए 7 लाख के जेवर: रायसेन में मजदूर की 13 साल की बेटी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। बेटी कक्षा 6वीं में पढ़ती है। पिता मजदूरी से 200 रुपए रोज कमाकर परिवार का पालन करते हैं। बेटी को उन्होंने जो संस्कार दिए, उसकी तारीफ हो रही है। बेटी को जब 7 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग मिला तो उसका ईमान नहीं डगमगाया। उसने पिता के साथ थाने पहुंचकर यह बैग लौटा दिया। लोगों ने भी बिटिया का सम्मान किया। समधनों ने समधियों को साड़ी पहनाकर नचाया अब तक आपने शादी में कई रीति-रिवाज देखे और सुने होंगे, लेकिन यह शायद ही देखा हो कि समधी महिलाओं के कपड़े और श्रृंगार में जमकर डांस करते हैं। समधनें बेटी की विदाई से पहले दूल्हे के पिता को साड़ी पहनाती हैं। दूल्हे के पिता के साथ ही उन सभी लोगों को ऐसा करना पड़ता है, जो समधी होते हैं। इस दौरान महिलाएं गालियां देते हुए गीत भी गाती हैं। ' छात्रा से दुष्कर्म, हिंदूवादी संगठनों ने थाना घेरा उज्जैन में बीकॉम की छात्रा के साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का मामला आया है। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने युवती के परिजनों के साथ जीवाजीगंज थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। युवती का आरोप है कि घर के पास में ही रहने वाले लड़के ने पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और सोमवार को घर के बाहर हाथ पकड़ कर जबरन शादी का दबाव बनाया। इसके बाद लड़की ने परिवार वालों को बुलाया और आरोपी लड़के को पकड़कर थाने ले आए।