MP सरकार अलर्ट, गृह मंत्री ने लिए बड़े फैसले भोपाल की केंद्रीय जेल में बंद फांसी की सजा पाए 6 आतंकियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को सुरक्षा से जुडी एक उच्च स्तरीय बैठक की.। जिसमें एक समिति गठित की गई है। इसकी अध्यक्षता एडीजी जेल करेंगे। गौरतलब है कि 2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में सफदर नागौरी समेत 6 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। ये सभी आरोपी भोपाल केंद्रीय जेल में बंद हैँ। इन आतंकवादियों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. हेड कॉन्स्टेबल ने जमकर किया हंगामा प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के गांव में नशे में धुत एक हेड कॉन्स्टेबल ने जमकर हंगामा किया। मामला खंडवा जिले में वन मंत्री विजय शाह के गांव गुलाईमाल का है। यहां रविवार को वन विभाग का एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पुलिस लाइन, रिजर्व फोर्स के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप तोमर की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रदीप सिविल ड्रेस में अपनी बुलेट से जा रहा था। इस दौरान उसे बाजार की सड़क पर हाथ ठेले दिखे। उसने बीच सड़क पर बुलेट खड़ी की ओर हाथ ठेले वाले को हटने कहा। इसके बाद उसने ठेले वाले से बदसलूकी शुरू कर दी। गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। साथ की वन मंत्री विजय शाह को भी बुलाने की चुनौती दी। ट्वीट से प्रदेश की सियासत गरमा गई कांग्रेस विधायक और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के ट्वीट से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. दरअसल लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि जातिवाद की राजनीति से देश का भला नहीं होता. इससे सिर्फ नेताओं का भला होता है. लक्ष्मण सिंह ने अपने एक अन्य ट्वीट में सांसदों, विधायकों की पेंशन भी बंद करने की बात कही. वहीं भाजपा ने लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जातिवाद के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है. सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है टीकमगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है। मेरे साथ यह सुखद संयोग होता रहा है। उमा ने कहा- मैंने कहा था कि मैं 2019 का चुनाव नहीं लडूंगी, लेकिन यह कभी नहीं कहा कि मैं आगे कोई चुनाव नहीं लडूंगी। उज्जैन में एक SI पर रेप का मामला दर्ज उज्जैन में एक SI पर रेप का मामला दर्ज हुआ है। खास बात ये है कि जिस थाने में कभी सब इंस्पेक्टर रहकर रौब झाड़ा था, उसी थाने में उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। रविवार को एक महिला ने SI विकास देवड़ा के खिलाफ रेप, जान से मारने की धमकी और संपत्ति हड़पने की साजिश रचने का केस दर्ज कराया है। हाइवे जाम करने जा रहे मिर्ची बाबा से मारपीट मुरैना में मिर्ची बाबा के साथ मारपीट हुई है। मिर्ची बाबा गौ हत्या को लेकर देवरी हाईवे पर चक्काजाम करने जा रहे थे। देवरी तिराहे पर कुछ लोग आए और बाबा की पिटाई कर भाग गए। इसके बाद पुलिस बाबा को गाड़ी में डालकर ले गई।