Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Feb-2022

विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर है धामी ने हरिद्वार जगजीतपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर साफ किया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जनता के बीच लड़ाई रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने परिवर्तन का मन बनाया था मैंने कई जगहों पर पदयात्रा निकाली और लोगों का जो फीडबैक है वह साफ है कि जनता परिवर्तन चाह रही है। उन्होंने कहा कि हम जहां भी गए लोगों ने हमारा समर्थन किया। चुनाव के बाद कांग्रेस को ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है। कांग्रेस ने एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और ईवीएम की निगरानी करने को कहा है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि ईवीएम को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वो रात्रि गश्त भी करें जिससे ईवीएम के साथ किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ ना हो। पत्नी से नाराज सिरफिरे ने देहरादून के ब्राह्मणवाला, ब्रह्मपुरी, माजरा समेत कई इलाकों में आगजनी की छानबीन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ब्राह्मणवाला निवासी इरफान को गिरफ्तार किया है। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पलटन बाजार में चूड़ियां बेचता है। उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके चली गई थी। उसके व्यवहार के चलते वह वापस नहीं लौट रही है। रात को उसने पत्नी से फोन पर बात की और कहा कि मैं पूरे देहरादून को आग लगा दूंगा। इसके बाद आक्रोशित होकर घर से निकला और वाहन जलाने लगा। शहर में इन दिनों अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है. नतीजन हर जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. आलम यह है कि कूड़े के ढेर से लोगों का चलना तक दूभर हो गया है. शहर भर में लोग बदबू से परेशान हैं. जिससे गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे-58 पर पोस्ट आफिस के समीप प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया.आक्रोशित लोगों ने कूड़े के ढेर के समीप बैठकर अपना विरोध जताया. इस प्रदर्शन में श्रीनगर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. बीपी नैथानी भी मौजूद रहे. हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण के लिए जिलाधिकारी की ओर से जारी अधिसूचना का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह से मुलाकात कर उनको विरोध का ज्ञापन सौंपा। गणेश गोदियाल ने कहा कि जब तक प्रदेश में चुनाव गतिमान है और नई सरकार का गठन नहीं हो जाता, ऐसे में नीतिगत निर्णय लेना सही नहीं है। हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत में आरक्षण के लिए जारी अधिसूचना के बाद कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल को आड़े हाथों लिया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया है कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जब इस वक्त राज्य में आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में नीतिगत निर्णय कैसे हो गए कांग्रेस के आरोप पर भाजपा की ओर से प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है। सरकार को जो जरूरी लगा वह कर रही है कांग्रेस केवल सवालों के आधार पर विधानसभा चुनाव लड़ी जबकि भाजपा ने मुद्दों के आधार पर । विधानसभा चुनाव से एक दिन पूर्व रात्रि में आपस के विवाद में जसपुर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थकों की भिड़ंत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा मौके पर पहुंचकर गाली गलौज और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में अब तक भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों और काँग्रेस के विधायक समेत कुल दो दर्जन समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।