Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Feb-2022

MP में फिर होगी बारिश, अगले 28 घंटे के दौरान पाकिस्तान से आ रही हवाओं के साथ मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बादल छा रहे हैं। अगले 28 घंटे के दौरान कई इलाकों में हल्की से कुछ तेज बारिश हो सकती है। भोपाल और आसपास के इलाकों में शाम तक बूंदाबांदी के आसार हैं। होशंगाबाद और पचमढ़ी समेत 8 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश हुई। पिता ने किया 8 साल की बेटी से रेप खंडवा में 8 साल की मासूम से उसके पिता ने ही रेप किया। मां की शिकायत के baad पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खालवा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, घर के कमरे में बेटी रोते-बिलखते हुए दिखी तो मां ने कारण पूछा। बेटी बता नहीं पाई। मां ने पास जाकर देखा तो वह लहूलुहान हालत में थी। शुक्रवार शाम को मां को पता चला तो वह होश खो बैठी। रिश्तेदारों की मदद से थाने पहुंचकर शिकायत की। राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अफसरों के ट्रांसफर मध्यप्रदेश शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है। निमिषा जायसवाल को नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल का महाप्रबंधक बनाया गया है। तृप्ति श्रीवास्तव की वेयर हाउंसिंग कार्पोरेशन की महाप्रबंधक के रूप में नई पोस्टिंग की है। इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। एमपी हाउसिंग बोर्ड की बड़ी राहत कोरोना की वजह से प्रॉपर्टी की किश्त या टैक्स नहीं भरने वालों को मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड ने बड़ी राहत दी है। वे 31 मार्च 2022 तक किश्त और टैक्स भर सकेंगे। लीज रेंट के ब्याज में भी उन्हें छूट मिलेगी। नागपुर, गोवा, चंडीगढ़ और गोरखपुर के लिए फ्लाइट आने वाले समय में राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से नागपुर, चंडीगढ़, गोवा और गोरखपुर के लिए फ्लाइट मिलेगी. इसके अलावा बंद हो चुकी जयपुर, पुणे और कोलकाता फ्लाइट्स फिर शुरू हो सकती हैं. दरअसल यह तैयारी समर सीजन के स्लॉट मांगने के लिए इंडिगो व टाटा द्वारा संचालित की जाने वाली एअर इंडिया कर रही है. दोनों ही कंपनियों ने स्लॉट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया है.