हरिद्वार में आर के स्टार एवं नवरंग ग्रुप द्वारा नई पड़ोसन फिल्म की लॉन्चिंग की गई जिसमें हरिद्वार की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस फिल्म का निर्माण कार्य किया गया नवरंग के चैयरमेन अजय चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी कई समाज और देश हित में संदेश देने वाली फिल्मों को लॉन्च किया गया है जिससे समाज में एक सही मैसेजेस भी पहुंचता है नवरंग ग्रुप द्वारा हमने एक हास्य फिल्म का निर्माण किया है और इसमें हरिद्वार की प्रतिभाओं को मौका दिया है भाजपा पार्टी ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का फर्जी पोस्ट कॉन्ग्रेस बनाकर पार्टी का नाम खराब कर रही है इसके संज्ञान में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के कार्य कभी भी नहीं कर सकती है उन्होंने बताया कि भाजपा ने जिस प्रकार से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गौरव वल्लभ का फर्जी लेटर वायरल किया था इससे यह मालूम होता है कि इस प्रकार के कार्य केवल एक ही पार्टी कर सकती है वे भारतीय जनता पार्टी है उत्तराखंड बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता लोलुप बताया है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह ने कहा कि अभी जनादेश ईवीएम में है और कांग्रेस में मुख्यमंत्री की दौड़ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत तो अपनी पार्टी को चेतावनी तक दे चुके हैं कि मुख्यमंत्री न बनने पर वह जनता के बीच न रहकर घर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि साफ है कि जन सरोकारों की बात कहने वाले हरीश रावत भी कुर्सी की ही लड़ाई लड़ रहे थे। मनवीर सिंह ने कहा कि बेसब्र कांग्रेस को अपने फैलाये भ्रम और षड्यंत्र पर भरोसा है और जनता पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस झूठ और पाखंड के भरोसे मैदान में थी और भाजपा विकास कार्यों की बदौलत। जनता भाजपा को आशीर्वाद दे चुकी हैं और कांग्रेस को उसकी गलतफहमी भारी पड़ेगी। अपने माता पिता के साथ बाजार में गई 5 साल की मासूम बच्ची को बाजार से उठाकर ले जा रहे नशे में धुत एक युवक की लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया दरअसल लक्सर बाजार में शाम के समय एक व्यक्ति अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ सामान खरीदने गया था इस दौरान जब वह एक दुकान से सामान खरीद रहे थे तो नशे में धुत एक युवक उनकी 5 साल की बच्ची को उठाकर ले गया जब महिला की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी तो महिला ने शोर मचा दिया लोगों ने नशे में धुत युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस नशे में धुत युवक को कोतवाली ले गई वही एसएसआई मनोज सिरोला का कहना है युवक से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी धर्मनगरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद का विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां धर्म नगरी में हुई धर्म संसद के आयोजक रहे स्वामी यतिस्वरानंद 15 फरवरी को हरिद्वार की जिला न्यायालय में जमानत मिल गई थी जिसके बाद वह आज जेल से रिहा हुए होने के तुरंत बाद स्वामी यति नरसिंहानंद हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर दोबारा से तपस्या पर बैठ गए हैं डोईवाला के 2 मामलों को लेकर यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद आयोग ने डीएम देहरादून नोटिस जारी करते हुवे जवाब तलब करने को कहा है। बता दें कि डोईवाला नगर पालिका के राजीव नगर मानस विहार में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र और सुष्वा नदी की गंदगी को लेकर यूकेडी काफी समय से मुखर थी, जिसको लेकर कई बार आंदोलन भी किया। लेकिन शासन प्रशासन ने इन समस्याओं पर जब कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने इसकी शिकायत उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में की, जिसके बाद अब आयोग ने देहरादून के डीएम को नोटिस जारी कर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारियां मांगी है।