कमल नाथ की चेतावनी MP में कमल नाथ ने का अल्टीमेटम, दिया 8 दिन का समय मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों को 8 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कमलनाथ ने दो टूक कहा कि मंडलम सेक्टर में 25 फरवरी तक नियुक्तियां करें। ऐसा नहीं करने वाले जिलाध्यक्ष दूसरे ही दिन इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ सदस्यता अभियान पर फोकस करें। ट्रांसफर आदेश के खिलाफ कैट से स्टे अखिल भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के मप्र कैडर के 1993 बैच के सीनियर अधिकारी शशि मलिक ने 14 फरवरी को हुए ट्रांसफर आदेश के खिलाफ कैट (सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल) से स्टे ले लिया है। यह स्टे उन्हें 48 घंटे में मिला है। मप्र में इस सर्विस का यह पहला मामला है, जब किसी ट्रांसफर आदेश को कैट में चैलेंज किया है। भीड़ ने की एक मनचले की पिटाई ग्वालियर में 10 साल की बच्ची से छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने एक मनचले की पिटाई कर दी। बच्ची घर के पास ही साइकिल चला रही थी। आरोपी ने उसे इतना तंग कर दिया कि वह घबराकर साइकिल छोड़कर भागी। घर पर पापा को बताया। फिर भीड़ ने आरोपी की धुनाई कर दी। बजरंग दल के लोग भी आ गए। आरोपी को पीटते हुए पुलिस को सौंपा गया। घटना जनकगंज इलाके की है। आरोपी का नाम राहुल गुजराती बताया गया है। वह पड़ाव इलाके का रहने वाला है। ठेले पर फेरी लगाकर प्लास्टिक का सामान बेचता है। घटना गुरुवार की है। प्रमोशन में आरक्षण मामले पर कोई हल नहीं प्रमोशन में आरक्षण मामले पर कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है. 10 दिन में दूसरी बैठक की गई. इसमें भी कोई नतीजा नहीं निकला. बैठक में सपाक्स और अजाक्स के बीच सहमति नहीं बनी. इससे पहले मंत्री समूह की बैठकें भी बेनतीजा रह चुकी हैं. बता दें प्रमोशन में आरक्षण मामले में दोनों पक्षों यानि अनारक्षित एवं आरक्षित के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक राय पर लाने की कोशिश लंबे समय से चल रही है, जो असफल ही रह रही है. नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को करेंगे वर्चुअल उद्घाटन देश में स्वच्छता का पंच लगाने वाले इंदौर शहर ने एक और बड़ा कदम उठाया है। देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के 15 एकड़ क्षेत्र में BIO CNG प्लांट लगाया गया है। इसमें नगर निगम का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ। इसे दिल्ली की कंपनी ने 150 करोड़ रुपए में तैयार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। राहत राशि का वितरण , किसानों के साथ संवाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से ओलावृष्टि-बारिश से प्रभावित 1 लाख 46 हजार से अधिक कृषकों के खाते में 202.90 करोड़ रुपये की राहत राशि का वितरण किया. इस दौरान सीएम ने अलग-अलग जिलों के किसानों के साथ संवाद भी किया