Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Feb-2022

MP में चोर ने थाने में बैठकर बनाई चाबी, खोले कई गाड़ियों के लॉक मध्यप्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे कार चोर को धरदबोचा है, जो पलक झपकते ही महंगी कार चोरी कर लेता था। इस चोर का नाम शमशेर सिंह राणा है। उसने कार चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने कार चोरी के कई मामलों का खुलासा किया। साथ ही पुलिस को कार चोरी का तरीका भी डेमो देकर बताया। इस चाबी से उसने पुलिस के सामने ही थाने में खड़ी कई कारों के लॉक भी खोल दिए। क्राइम ब्रांच ने शहर के लसूड़िया इलाके से मोहित बंसल की कार चुराने के आरोप में शमशेर सिंह राणा को दबोचा था। आरोपी शमशेर ने क्राइम ब्रांच को ऐसी कई गैंग के नाम बताए, जो मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं। 7वीं की छात्रा की बॉस्केट बॉल लगने से मौत! रतलाम के 7वीं की छात्रा की खेल मैदान पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मामला गुरुतेग बहादुर एकेडमी का है। छात्रा अक्षरा मूणत (13) खेलते समय गश खाकर गिर गई। स्कूल टीचर उसे निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहां से शव जिला अस्पताल लाया गया। पता चला है कि बच्ची को खेलते वक्त ग्राउंड में बास्केट बॉल की बॉल लगी थी। MP की बेटी बोली- पति ने बच्ची को मार डाला मध्यप्रदेश के मुरैना की रहने वाली महिला ने अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। अपना दर्द बयां करते हुए उसने कहा कि पति ने ही 6 साल की दिव्यांग बेटी को मारकर उसका शव गायब कर दिया है। महिला की शादी उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में हुई थी। मामले में गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की गई है। इस पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। MP में मनचले की मरम्मत विदिशा के सिरोंज में राह चलते एक छात्रा को छेड़ना युवक को महंगा पड़ गया। एमपी बोर्ड 12वीं का एग्जाम देने आई छात्रा का मनचले ने हाथ पकड़ लिया। वह उसे खींचकर ले जाने लगा। ये देख लोगों ने छात्रा को छुड़ाया। इसके बाद भीड़ ने मनचले को जमकर पीटा। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। धार में 10 साल की चचेरी बहन से रेप धार में 10 साल की बच्ची से उसके ताऊ के 19 साल के लड़के ने रेप किया। बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। मां के पूछने पर उसने बताया कि भाई ने उसके साथ गलत किया है, लेकिन पिता ने बात दबा दी। वह बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टर और पुलिस को बताया कि बच्ची को खेलते वक्त सरिया लगा है। इसके बाद मां ने थाने पहुंचकर केस करा दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना छिपाने के कारण बच्ची के पिता और ताऊ को हिरासत में लिया है। घटना बंजारी गांव की है।