MP में सिर कटी लाश पर बवाल शिवपुरी के गोवर्धन क्षेत्र के ककरौआ-बिनेगा मार्ग पर सोमवार रात 22 साल के युवक की सिर कटी लाश मिलने का मामला गरमा गया है। बुधवार को परिवार वाले थाने पहुंच और जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर गोवर्धन थाने के सामने पोहरी-मोहना रोड पर जाम लगा दिया। महाकाल गर्भगृह में आम भक्तों को भी प्रवेश उज्जैन के महाकाल मंदिर में गर्भगृह में अब आम श्रद्धालुओं को भी प्रवेश मिल सकेगा। इसके लिए समय निर्धारित किया गया है। मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा VIP गेट से भी एंट्री फ्री हो जाएगी। यहां लगने वाली 100 रुपए की प्रोटोकॉल फीस को भी खत्म कर दिया गया है। महाशिवरात्रि के लिए तय किया गया कि महाकाल परिसर 51 हजार दीपकों से जगमगाएगा। फिजिक्स टीचर की चौंकाने वाली मौत ग्वालियर में फिजिक्स टीचर की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। टीचर की मौत चौंकाने वाली है। सोमवार को स्कूल से 2 घंटे पहले निकले टीचर ने 22 मिनट का सफर 8 मिनट में तय किया। 4 जगह ट्रैफिक सिग्नल तोड़े और फ्लैट पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही चेहरे को पॉलीथिन से पैक कर लिया। गर्दन पर सेलो टेप लगाया ताकि सांस नहीं ले पाए। इसके चलते दम घुटने से उनकी मौत हो गई। भोपाल के बाद अब रीवा में मिले गायों के कंकाल भोपाल के बाद अब रीवा जिले की गौशाला में गायों की मौत का मामला सामने आया है। जिले की चोरगडी गौशाला में दर्जनों गायों की हड्डियां और कंकाल मिले हैं। गौशाला रायपुर कचुर्लियान ब्लॉक में है, इसका संचालन पंचायत करती है। गौशाला के जिम्मेदार ठंड में दम तोड़ती गायों को पीछे बने तालाब में फेंकते रहे। बाद में जब बदबू फैली तो गायों के शव गड्ढे खोदकर दफना दिए। वहीं, कुछ की हडि्डयां बेच दी गईं। ऐसी 50 से ज्यादा गायों के कंकाल यहां मिले हैं। दो हफ्ते पहले भोपाल में BJP नेत्री की गौशाला में 80 से ज्यादा गायों के कंकाल मिले थे। सांसद ने जूते पॉलिश किए संत श्री रविदास जी की जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी का अनोखा अंदाज देखने को मिला। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर सोलंकी ने शहर में फुटपाथ पर बैठकर जूते पॉलिश करके जीविका चलाने वाले मोची भाइयों का पुष्पमाला, शाॅल, श्रीफल व संत रविदास का चित्र भेंट किया।