Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Feb-2022

MP में दूल्हा-दुल्हन ने किया ऐसा काम, CM शिवराज को भी करना पड़ा ट्विट मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के शाहपुर में एक दूल्हा-दूल्हन ने सभी को चौंका दिया। शाहपुर के वार्ड क्रमांक 2 के अभिषेक जवरे का उसी क्षेत्र की निकिता से विवाह हुआ। अभिषेक और निकिता अलग अलग घोड़ी पर सवार हुए और अपने घर से बारात निकाली। दोनों अलग अलग घोड़ी पर सवार होकर मंडप पहुंचे। असमानता को दूर करने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने यह पहल की। निकिता ने दूल्हे अभिषेक से तलवार भी ली और उसे लहराते हुए बैंड बाजे की धुन पर झूमते हुए दिखाई दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने ट्विट कर दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी और इस पहल को अभिनंदनीय बताया। विधानसभा में 8 मार्च को पेश होगा बजट शिवराज सरकार विधानसभा में 8 मार्च को बजट पेश करेगी। सरकार पहली बार चाइल्ड बजट भी प्रस्तुत करेगी। इसमें बच्चों के ऊपर व्यय की जानी वाली राशि को ब्योरा विभागवार शामिल रहेगा। 15वीं विधानसभा का सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। यह सत्र 25 मार्च तक के लिए बुलाया गया है। इस दौरान कुल 13 बैठकें होंगी। कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली है. ओबीसी वर्ग द्वारा purv mukhymantri कमलनाथ को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दो पक्षों के बीच झड़प हुई. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं कांग्रेस की गुटबाजी पर बीजेपी ने भी निशाना साधा है. मध्यप्रदेश में होगा स्काई डाइविंग फेस्ट हरियाणा के बाद मध्य प्रदेश स्काई डाइविंग, ऐडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के मामले देश का दूसरा प्रदेश बन गया है. मार्च में भोपाल और उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल होने जा रहा है.दिल्‍ली की एक कंपनी इस इवेंट का जिम्मा संभालेगी. इसमें भागीदारी करने वाले लोग हवाई जहाज से आसमान में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचेंगे और जमीन की ओर जम्प करेंगे. मध्यप्रदेश में एडवेंचरर्स टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ये कवायद की जा रही है. नहीं थम रहा हिजाब विवाद प्रदेश में हिजाब विवाद थम नहीं रहा है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और दतिया के बाद अब नया मामला अशोकनगर के एक निजी विद्यालय में सामने आया है। यहां स्कूल की फेयरवेल पार्टी में हिजाब पहनकर आईं छात्राओं को एंट्री नहीं दी गई। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें रोककर बाकी सभी को अंदर जाने दिया गया। करीब 2 घंटे तक छात्राएं स्कूल के बाहर ही बैठी रहीं।