Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Feb-2022

मनचलों को युवती ने चप्पल से पीटा MP में मनचलों को युवती पर अश्लील कमेंट करना भारी पड़ गया। युवती ने मनचलों को चप्पल से जमकर पीटा। मामला छतरपुर के नौगांव का है। ढाबे में दो युवक खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद जब पेमेंट करने की बारी आई तो वे आनाकानी करने लगे। ढाबा संचालक की बहन भी उस दौरान काम में हाथ बंटा रही थी। वह आई तो बदमाशों ने उस पर भी अश्लील कमेंट्स किए। ढाबा संचालक ने इसका विरोध किया, तो बदमाश मारपीट पर उतारू हो गए। सेक्स पावर बढ़ाने के लिए MP के गिद्धों की तस्करी इंदौर और आसपास पाए जाने वाले सफेद गिद्धों को गुजरात के रास्ते दुबई तक तस्करी कर भेजा जा रहा है। इनका यूज सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं में होता है। खाड़ी देशों में इन गिद्धों की डिमांड ज्यादा है। अरब देशों में लोग इन्हें पालते हैं। गिद्धों से जुड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी वहां होती हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा तस्करों से पूछताछ में हुआ है। प्रज्ञा ठाकुर कौन हैं, ब्लैकमेलर नहीं जानते थे सांसद ने सेक्सटॉर्शन की साजिश रचने की FIR भोपाल के TT नगर थाने में 7 फरवरी को दर्ज कराई थी। भोपाल पुलिस ने सोमवार को भरतपुर के रहने वाले सगे भाइयों रवीन खान (23) और वारिस खान (21) को गिरफ्तार किया था। दोनों खेती करते हैं। दोनों भाई 8वीं और 10वीं तक पढ़े हैं। इसके बावजूद बेहद शातिर तरीके से साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। पुलिस उनसे यह पूछताछ कर रही कि सांसद के अलावा किन लोगों को वे ब्लैकमेल कर चुके हैं। इंदौर के 60 स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच युद्ध की आशंका बढ़ने लगी है। ऐसे में लगभग सभी देशों ने अपने नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन से वापस बुलाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया है। देशभर के 20 हजार बच्चे वहां पर हैं। इनमें मप्र के भी स्टूडेंट्स शामिल हैं। इंदौर से ही लगभग 50 से 60 छात्र हैं। इंदौर के छात्रों से जब भास्कर ने चर्चा की तो उन्होंने वहां के ताजा हालात बयां किए। छात्रों ने कहा कि हम सुरक्षित तो हैं, लेकिन घर वापसी की चिंता सता रही है। फेयरवेल पार्टी में हिजाब पहनी छात्राओं को नो एंट्री मध्यप्रदेश में हिजाब विवाद थम नहीं रहा है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और दतिया के बाद अब नया मामला अशोकनगर के एक निजी विद्यालय में सामने आया है। यहां स्कूल की फेयरवेल पार्टी में हिजाब पहनकर आईं छात्राओं को एंट्री नहीं दी गई। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें रोककर बाकी सभी को अंदर जाने दिया गया। करीब 2 घंटे तक छात्राएं स्कूल के बाहर ही बैठी रहीं। यह बात बाहर पहुंची तो स्कूल प्रबंधक सफाई देने लगा। स्कूल प्रबंधन ने कहा- रोकने जैसी कोई घटना नहीं हुई। स्कूल पर यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है। बच्ची से कार पर स्क्रैच आया, मालिक ने लातें मारी ग्वालियर में एक कार मालिक ने 8 साल की बच्ची को लातें मारी। वो दर्द से कराहती रही। उसकी मां छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन कार मालिक रुका नहीं। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसके नाखून से कार पर स्क्रैच आ गया था। बच्ची और आरोपी पड़ोसी हैं। घटना गोला का मंदिर स्थित अमलतास कॉलोनी की बताई जा रही है। दो दिन पुरानी इस घटना का VIDEO सामने आया है। कार मालिक बेरहमी से बच्ची को पीटते दिख रहा है। बेटी की चीखें सुनकर मां बचाने के लिए पहुंची। पुलिस ने आज मां और कार मालिक को थाने बुलाया है।