प्रदेश कार्यालय में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार को संबोधित करते हुए बताया कि के जो आरोप प्रदेश अध्यक्ष पर उठाए जा रहे उन आरोपों की अभी कोई पुष्टिकरण नहीं हुआ है और वह इस विषय में गहराई से चर्चा करेंगे साथ ही साथ उन्होंने उत्तराखंड की जनता को भी धन्यवाद दिया इस प्रकार से मतदाताओं ने जागरूकता दिखाई और भारी मात्रा में मतदान किया और साथ ही साथ उन्होंने पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हीं के कारण मतदान सफलतापूर्वक शांति पूर्वक हो पाया उन्होंने विश्वास जताते हुए भी के जिस मात्रा से मतदान हुआ है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी वे आश्वस्त हैं कि मतदान उनके पक्ष में हुआ है उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा में मतदान संपन्न हो चुके हैं अब 10 मार्च को रिजल्ट का इंतजार है लेकिन इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कौशिक पर पार्टी के विधायक और उम्मीदवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं बीजेपी विधायक संजय गुप्ता का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनको हराने के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया है उन्होंने भाजपा नेतृत्व से उन्हें दरखास्त करने की मांग की कि इसके संज्ञान में में भाजपा के अध्यक्ष उम्मीदवार खजान दास ने बताया कि इस तरह के बयान सार्वजनिक रूप से अनुचित है विधानसभा चुनाव के बाद अब ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखकर उनकी निगरानी की जा रही है। इसके लिए हर जगह सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गई है। सीसी टीवी की निगरानी में ईवीएम को 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। पहली लेयर में सीआरपीएफ, दूसरी लेयर में आर्म फोर्स और तीसरी लेयर में पुलिस की व्यवस्था रहेगी। राजधानी देहरादून में बने स्ट्रांग रूम का डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने जायजा लिया और अफसरों को कई निर्देश दिए। जिले मुख्यालय पौड़ी में आज सुबह एक बडी दुर्घटना घटी गयी। चुनाव डयूटी से अपने घरों को लौट रहे कार्मिकों के वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन निजी बताया जा रहा है, जिसमे चार लोग सवार थे। जिनमें से एक कि मौत ही गयी। जबकि अन्य तीन गंभीर रूल से घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया। जानकारी देते हुए एसडीएम सदर आकाश जोशी ने बताया कि पौड़ी- देवप्रयाग मोटर मार्ग पर आज सुबह है एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भाजपा के लक्सर प्रत्याशी संजय गुप्ता के बयान के बाद प्रदेश के अंदर भूचाल आ गया है भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर चुनाव कराने का आरोप लगाया है संजय गुप्ता के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव अब खत्म हो गया है लेकिन उनके पार्टी का सर्कस अभी तक खत्म नहीं हुआ संजय गुप्ता ने जो आरोप अपने प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर लगाए हैं वह गंभीर हैं और प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस के समय में राज्य मंत्री रहे राहुल यादव आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की और आचमन लिया इसके बाद उम्मीद जताई कि इस बार प्रचंड बहुमत से प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बनने जा रही है साथ ही युवाओं को जहां रोजगार मिलेगा वही पलायन पर भी रोक लगाने में कांग्रेस सरकार कामयाब होगी गैस के दाम 500 से नीचे किए जाएंगे और महिलाओं के लिए योजनाओं को भी लागू किया जाएगा भाजपा से त्रस्त जनता को न्याय मिलेगा हम देख सकते हैं कि इस समय बीजेपी में बौखलाहट बढ़ गई है उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इस बार 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के करीब 65 फ़ीसदी मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। तो वही 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 15 फरवरी को भाजपा कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत का जश्न मनाया। यही नहीं, मुख्यमंत्री के भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद ढोल नगाड़ों के साथ सीएम धामी का स्वागत किया गया और इस दौरान सीएम धामी ढोल नगाड़ों पर थिरकते नजर आए।